ऱाघव चड्डा की एक तस्वीर पर मचा बवाल

ऱाघव चड्डा की एक तस्वीर पर मचा बवा

आप नेता राघव चड्डा की एक तस्वीर से देश की सियासत गरमा गई है। ये तस्वीर ब्रिटेन की है और राघव चड्डा के सोशल मीडिया पर है । इसमें राघव चड्डा के साथ ब्रिटिश सासंद प्रीत गिल दिखाई दे रही हैं। प्रीत गिल 2017 में ब्रिटेन की संसद में चुनकर जाने वाली पहली सिख महिला है। इस तस्वीर को राघव ने अपने सोशळ मीडिया अकाउंट पऱ शेयर किया है। इस तस्वीर को लेकर बीजेपी ने राघव को आड़े हाथों लिया है।
क्यों बीजेपी ने ऱाघव पर साधा निशाना
बीजेपी ने राघव के सोशल मीडिया पर इस को देखकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी के अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी की माने तो आप सांसद जिस ब्रिटिश नेता के पास खड़ें हैं वो विवादित है। वो भारत के खिलाफ टिप्प्णियां करती रही हैं। गिल के भारत विरोधी टिप्प्णी को लेकर भी बवाल मचा है।
-गिल ने फरवरी में ही हाउस आफ कामन्स में मुद्दा उठाया था कि भारत से जुड़े ऐजेट ब्रिटेन में सिखों को टारगेट कर रहे हैं।
-गिल ने जगतार सिंह जौहल की गिरफ्तारी पर भी सवाल खड़े किए और जोहल को बेकसूर बताया ।
-किसान आंदोलन के समय गिल किसानों के पक्ष में खुलकर खड़ी रहीं

आल पार्टी पार्लियामेंट्री गुप लीडर है गिल
प्रीत गिल आल पार्टी पार्लिटेमेंट्री गुप की लीडर हैं। गिल के पिता साठ के दशक में ब्रिटेन रहने चले गए थे। वो जालंधर के रहने वाले है ब्रिटेन में उनके पिता ड्राइवर थे और मां सिलाई का काम करती थी। प्रीत अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी है। गिल के साथ राघव की तस्वीरों को लेकर अब बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।

Exit mobile version