सिंधिया के गढ़ में पहुंचकर क्या बोलीं बसपा विधायक रामबाई?

rambai bsp mla

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सियासी दल एक दूसरे पर तेजी से हमला कर रहे हैं। नेता एक दूसरे की पोल खोलने में व्यस्त हैं। इस बीच
ग्वालियर में बसपा संस्थापक काशी राम की जयंती पर बसपा ने एक बार फिर मोर्चा खोलते हुए बीजेपी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

ग्वालियर और रीवा सहित कई जिलों में जनसभाओं का आयोजन किया गया। इस बीच ग्वालियर की जनसभा में बसपा विधायक रामबाई ने बीजेपी ही नहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और महराज के गढ़ में पहुंचकर कहा अब ये सिंधिया का गढ़ नहीं जनता का गढ़ है।

सिंधिया अपना हित देखकर दूसरी BJP में गए

बता दें ग्वालियर में जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक रामबाई जब मीडिया के बीच पहुंचीं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ को लेकर सवाल किया गया था। और रामबाई से पूछा गया कि यहां पर बसपा की जीत कैसे होगी। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ नहीं है। रामबाई ने कहा बल्कि जनता का गढ़ है। रामबाई ने तंज कसते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कौन सा जनता के हितों के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की। सिंधिया तो अपना हित देखकर दूसरी पार्टी में चले गए। वहीं उन्होंने कहा जनता जब करवट बदलती है तो चाहे कोई भी हो अच्छे अच्छों को धूल चटा देती है।

भाजपा पर टिकट बेचने का आरोप

बसपा विधायक रामबाई यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे बोलते हुए बीजेपी पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया और कहा बीजेपी में टिकट के दाम लगते हैं। बसपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें बिना पैसे दिए टिकट मिलता है। जबकि बीजेपी में जो ज्यादा पैसा देगा टिकट दे दिया जाता है। इससे पहले संबोधन के दौरान रामबाई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बसपा मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी का एक एक कार्यकर्ता दस दस लोगों को जोड़ता है तो पार्टी को बहुमत मिलना तय है।

Exit mobile version