Arvind Kejriwal दिल्ली CM केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत

Arvind Kejriwal दिल्ली CM केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत

द‍िल्‍ली शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर ल‍िया है. कोर्ट ने यह अंतर‍िम जमानत एक जून तक के ल‍िए दी है. सुप्रीम कोर्ट के अरव‍िंद केजरीवाल की अंतर‍िम जमानत के फैसले से एक द‍िन पहले गुरुवार को जांच एजेंसी प्रवर्तन न‍िदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में हलफनामा दाख‍िल करके द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री की याच‍िका का व‍िरोध क‍िया था लेक‍िन यह हलफनामा जांच एजेंसी के काम नहीं आया और कोर्ट ने द‍िल्‍ली के सीएम को एक जून तक के ल‍िए अंतर‍िम जमानत दे दी है.

2 जून को करना होगा सरेंडर
अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से 5 जून तक की जमानत की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि उन्हें मार्च में गिरफ़्तार किया गया था और गिरफ़्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2 जून को अरविंद केजरीवाल सरेंडर करेंगे।

Exit mobile version