भाजपा का यूपी में 80 सीटों का है टारगेट, चुनावी बिसात बिछनी हो गयी शुरू

Assembly Elections UP Yogi Adityanath Akhilesh Yadav

Lok Sabha 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अभी से बिसात बिछनी शुरू हो गयी है। कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। यूपी में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती है, इसलिए बीजेपी (BJP) ने यहां नजरें चौकस कर रखी हैं। बीजेपी ने प्रदेश में मिशन 80 का प्लान बनाया है।

बीजेपी को पता कि राह कितनी है मुश्किल

जिन सीटों पर बीजेपी को कम अंतर से जीत या हार मिली थी, बीजेपी उन सीटों पर अधिक ध्यान दे रही है। भाजपा ने सीटों को तीन तरह की श्रेणी में बांटा है। जैसे, जिन सीटों पर 1000 वोटों से कम के अंतर में हैं, जिनमें 1000 से 5000 वोटों का अंतर है या फिर वो जिनमें अंतर 100 से भी नीचे हैं। जैसे, मछलीशहर सीट हैं जिसमें बीजेपी को सिर्फ 181 वोटों से जीत मिली थी, मेरठ सीट पर भी जीत का अंतर 4729 वोट का रहा था। मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी6526 मतों से जीत हासिल हुई थी।

बीजेपी यदि अपनी रणनीति पर सही से काम कर जाती है तो उसके लिए 2024 की जंग बहुत आसान हो जाएगी और वह दिल्ली की सत्ता तक आसानी से फिर पहुंच सकती है।

Exit mobile version