सीरिया ने की असद से आजादी की घोषणा, देश छोड़कर भागे सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद

Syria declared independence from Assad plane crash of Syrian President Bashar al Assad who was fleeing the country

सीरिया में गहराते राजनीतिक संकट के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद जिस विमान में सवार होकर देश से भाग रहे थे वह विमान क्रैश हो गया।
बता दें बशर अल असद अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर देश छोड़कर भाग गये हैं। इस बीच खबर आई कि उनका विमान आसमान में क्रैश हो गया। हालांकि असद और उनका परिवार सुरक्षित बताया जा रहा है।
बता दें कि इस समय सीरिया में गृह युद्ध चरम पर है। विद्रोहियों के हमले के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार को साथ लेकर राजधानी दमिश्क से सुरक्षित निकल जाना चाहते थे। सीरियाई राष्ट्रपति विमान में परिवार के साथ सवार होकर देश से बाहर चले गये।
बता दें सीरिया में विद्रोही समूह की ओर से राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया गया है। बशर अल-असद भी देश को छोड़ कर जाने को मजबूर कर दिया, लेकिन उनका विमानक्रेश हो गया। अब विद्रोहियों ने रक्षा मंत्रालय के साथ रेडियो-टीवी केंद्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है। वे हवाई फायरिंग के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। विद्रोहियों का कहना है यह 50 साल के उत्पीड़न और 13 साल के अपराध, अत्याचार और विस्थापन का अंत है। अब सीरिया असद से आजाद हो गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों के डर से ही बशर अल असद और उनका परिवार देश छोड़ कर भाग गया है।

सीरिया में बशर अल-असद का पिछले 24 साल से चला आ रहा शासन अब खत्म हो चुका है। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़कर भागने के लिए विवश होना पड़ा। इसके बाद भी वे बच नहीं सके। राजधानी दमिश्क से सीरियाई राष्ट्रपति एक प्लेन में सवार होकर अज्ञात स्थान की ओर भाग गये। बताया जा रहा है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद कथित तौर पर राजधानी दमिश्क को छोड़कर एक अज्ञात जगह भाग गये हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से सीनियर मिलिट्री अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। बताया जाता है कि असद अपने परिवार के साथ एक विमान में सवार होकर वह भाग चुके हैं।
राष्ट्रपति बशर अल असद के भागने की खबर उस समय आई, जब विद्रोही ताकतों की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राजधानी दमिश्क में घुसना शुरू कर दिया। जहां उनका मुकाबला करने के लिए सीरियाई सेना मौजूद नहीं है। यह पूरा घटनाक्रम ईरान और हिजबुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजधानी दमिश्क के एक मुख्य चौराहे पर हजारों लोग जमा हो गए हैं। जिनमें कई लोग पैदल हैं तो कई लोग अपनी अपनी कार से वहां आ रहे हैं।

अचानक कैसे गायब हुआ विमान

फ्लाइटराडार वेबसाइट के डेटा के अनुसार सीरिया से एक विमान ने दमिश्क हवाई अड्डे से लगभग उस समय आसमान में उड़ान भरी जब राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों की ओर से कब्जा किये जाने की जानकारी मिली थी। इस विमान ने शुरुआत में तो सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर उड़ान भरी, यह क्षेत्र असद का गढ़ माना जाता है। लेकिन फिर अचानक विमान ने यू-टर्न लिया और आसमान में गायब हो गया।
(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version