ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: PM मोदी केरल के पलक्कड़ में करेंगे रोड शो,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे अगस्त क्रांति मैदान, न्याय संकल्प पदयात्रा,केजरीवाल को ईडी ने भेजा 9वां समन

breaking-plat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के पलक्कड़ में करेंगे रोड शो

पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के दूसरे दिन आज रविवार को केरल के पलक्कड़ में रोड शो करने वाले हैं। यहां बीजेपी ने अनिल एंटोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें अनिल कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं। जो अब भाजपा के उम्मीदवार हैं। पीएम मोदी एंटोनी के लिए यहां कलक्कड़ में चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि पलक्कड़ में पीएम का केवल रोड शो होगा। अभी तक यहां कोई जनसभा की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें PM मोदी का यह इस राज्य का इस साल का 5वां दौरा है। इससे पहले PM ने 15 मार्च को केरल के ही पथनमथिट्टा में जनसभा को संबोधित किया था। तब पीएम ने दावा करते हुए कहा था कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। लोग यहां कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार।

पीएम का साल का 5वां केरल दौरा

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे अगस्त क्रांति मैदान, न्याय संकल्प पदयात्रा

शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में मणिपुर से मुंबई तक 6 हजार 700 किलोमीटर से अधिक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा करने के बाद अब मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा करने वाले हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया के शक्ति प्रदर्शन के लिए एक रैली भी करने जा रहा है। विपक्षी गठबंधन मुंबई के शिवाजी पार्क में आज रविवार 17 मार्च को मेगा रैली आयोजित करने जा रहा है। जिसमें इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।

केजरीवाल को ईडी ने भेजा 9वां समन

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर दिल्ली के सीएम और आप आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी यह 9वां समन है जो केजरीवाल को भेजा है। ईडी ने उन्हें इसी महीने की 21 तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें पिछले समन पर ईडी के सामने पेश नहीं होने के मामले में केजरीवाल को एक दिन पहले शनिवार को ही जमानत मिली है।

आईसलैंड में फटा ज्वालामुखी,चार माह में चौथा विस्फोट

विश्व में ग्लोबल वॉर्मिंग का असर अब देखने को मिलने लगा है। एक ओर जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर इसके चलते जलवायु परिवर्तन भी होने लगा है। पर्यावरण में हो रहे बदलावों से धरती भी अछूती नहीं है। इसका असर आइसलैंड में दिखाई दिया है जहां पिछले चार माह में चार बार ज्वालामुखी विस्फोट हो चुका है। इससे धरती में करीब 2.9 किलोमीटर लंबी दरार बन गई है। आईसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। जानकारी के अनुसार रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर स्टोरा स्कोगफेल और हागाफेल के बीच यह विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट का वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है धरती को चीर कर लाल चमकता लावा बाहर चारों तरफ फैल रहा है। बता दें इस ज्वालामुखी फटने के बाद आइसलैंड में तत्काल इमरजेंसी घोषित कर दी है।

Exit mobile version