आपको पता है पीएम मोदी ने भारत को क्यों बताया ‘युवा टैलेंट फैक्ट्री’?

ब्रिस्बेन में भारत का वाणिज्य दूतावास जल्द खुलेगा

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवा सामर्थ्य का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के पास सामर्थ्य, संसाधनों की कमी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है। भारत हजारों वर्षों की जीवंत सभ्यता और मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है। लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा टिके रहे। हम भारत को विकसित बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। दोनों देशों के संबंधों को प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आपसी विश्वास व सम्मान ही इसकी आधारशिला हैं। यह संबंध केवल राजनयिक रिश्तों से विकसित नहीं हुए हैं। इसकी असली वजह और ताकत हैं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय।

हमारा बैंकिंग सिस्टम भी मजबूत

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का उज्जवल बिंदु मानता है। विश्व बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडेविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वह भारत है। हमारा बैंकिंग सिस्टम भी मजबूत है। पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड स्तर पर निर्यात किया और हमारा विदेशी मुद्रा भंडार भी रिकॉर्ड स्तर पर है। भारत में फिनटेक क्षेत्र में क्रांति आई हुई है। ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी ताकत यहां रहने वाले भारतीय हैं। यहां बता दें कि बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। जिसमें आपसी संबंधों से लेकर कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा का समापन हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया से पहले पीएम ने जापान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की थी।

ब्रिस्बेन में खुलेगा वाणिज्य दूतावास

उन्होंने अपने भाषण के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ब्रिस्बेन में भारतीय समुदाय की जो काफी लंबे समय से मांग थी। अब उसे पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही ब्रिस्बेन में भारत का नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा। पीएम ने भारत की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा, अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ जो देश आगे बढ़ रहा है, वह भारत है। आईएमएफ से लेकर विश्व बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वह भारत है। कोरोना के समय जिस देश ने सबसे तेजी से टीकाकरण कार्यक्रम किया। वह भारत है। आज हिंदुस्तान दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। भारत दुनिया में नंबर वन स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता है। पीएम ने कहा, मुझे ये जानकार अच्छा लगा कि आप सभी ने आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे क्रिकेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। क्रिकेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है। उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है।

ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीयों का योगदान

पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीयों का योगदान सराहनीय रहा है। मुझे खुशी है कि भारतीय यहां अपना योगदान दे रहे हैं। यहां लिटिल इंडिया की आधारशिला रखने में मुझे सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री अल्बनीस का धन्यवाद। मुझे खुशी है कि भारतीय ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। वर्तमान में न्यू साउथ वेल्स की सरकार में डिप्टी प्रीमियर, ट्रेजरर के तौर पर भारतीय सराहनीय काम कर रहे हैं। पर्थ में भारतीय सैनिक मरियन सी सैलानी के नाम पर सैलानी एवेन्यू बनाया गया है। वे ऑस्ट्रेलिया के फोर्ट के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। मैं इसके लिए पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रशासन का अभिनंदन करता हूं। पीएम ने कहा, जब मैं 2014 में यहां आया था तो मैंने एक वादा किया था कि आपको किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैं यहां अकेले नहीं आया हूं, प्रधानमंत्री अल्बनीस भी मेरे साथ आए हैं। उन्होंने हमारे इस कार्यक्रम के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला है। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। यह भारतीयों के लिए उनके प्रेम को भी दर्शाता है।

यूं मशहूर होते परमात्मा और विक्रम चौक

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग इतने बड़े, विशाल दिल वाले सच्चे और अच्छे लोग हैं। जो भारत की विविधता को खुले दिल से स्वीकारते हैं। इसी वजह से परमाता शहर में परमात्मा चौक बन जाते हैं। विग्रम स्ट्रीट, विक्रम स्ट्रीट के रूप में मशहूर हो जाती है और हैरिस पार्क लोगों के लिए हरीश पार्क बन जाता है। हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की जलेबी, चाट का कोई जवाब नहीं। सिडनी में लखनऊ नाम की जगह भी है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नाम की कितनी ही गलियां आपको भारत से जोड़ती हैं। ग्रेटर सिडनी में इंडिया परेड शुरू होने जा रही है।

ये है भारत की ताकत

यूएनएफपीए की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 25% आबादी 0 से 14 साल के आयु वर्ग में है और उसकी 18% जनसंख्या 10 से 19 साल की है। जबकि 26% जनसंख्या 10 से 24 साल की है। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा 68% आबादी 15 से 64 वर्ष के आयुवर्ग में है। इन आंकड़ों के मुताबिक भारत 15 से 20 के आयु वर्ग में 25.4 करोड़ युवा आबादी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश बन गया है।

Exit mobile version