नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाले रेसलर्स एक बार फिर से नाखुश हैं। उन्होने अब केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई ओवरसाइट कमेटी पर ही सवाल उठा दिएए हैं। दिल्ली में धरना देने वाले पहलवानों की अगुआई करने वाली रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने मंगलवार दोपहर ट्वीट कर इस बारे में अपनी आपत्ति जताई। इतना ही नहीं, मामले में गीता फोगाट भी कूद गयी हैं।
तीनों पहलवानों ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग भी किया है।
- विनेश और पूनिया ने दोपहर 3 बजे एक साथ ट्वीट किए
- साक्षी ने दोपहर 3.40 बजे अकेले ट्वीट किया
- तीनों पहलवानों ने एक ही मैसेज ट्वीट किया
- उन्होंने लिखा- हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई।
खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमेटी पर सवाल
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 20 जनवरी को WFI अध्यक्ष के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों के साथ नई दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर मीटिंग की थी। यह बैठक देर रात तक चली। इस मीटिंग के बाद मंत्री पहलवानों के साथ मीडिया के सामने आए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल मंत्रालय पूरे विवाद की जांच के लिए कमेटी बनाएगा जो 4 हफ्ते में रिपोर्ट देगी। खेलमंत्री ने यह भी बताया था कि कमेटी की जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह WFI का कामकाज नहीं देखेंगे।
पांच सदस्यीय समिति बनाई
23 जनवरी को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने पांच सदस्यीय ओवरसाइट कमेटी का ऐलान किया। जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने उसके सदस्यों के नाम का ऐलान किया। कमेटी का प्रमुख विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम को बनाया गया जबकि इसके सदस्यों में ओलंपिक मेडल विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तृप्ति मुरगुंडे, राजगोपालन और राधा श्रीमन शामिल हैं।
खेलमंत्री ने कहा कि यह कमेटी WFI का कामकाज देखेगी। अब तीनों पहलवानों ने खेल मंत्रालय की इसी ओवरसाइट कमेटी पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने इसके गठन को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा न किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सरकार अपने वादे से मुकर गयी है।
पहलवान गीता फोगाट भी कूदीं विवाद में
तीनों पहलवानों के ओवरसाइट कमेटी से जुड़े ट्वीट के बाद दंगल फिल्म के केंद्र में रही पहलवान गीता फोगाट भी इस विवाद में कूद पड़ीं। गीता फोगाट ने मंगलवार शाम को PMO, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए ट्वीट किया।
ट्वीट में गीता फोगाट ने लिखा- मैं देश के माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करती हूं हमारे देश की सभी बहन-बेटियां आपकी तरफ बहुत आशा और उम्मीदों से देख रही हैं। अगर हम सब बहन-बेटियों को न्याय नहीं मिला, तो यह देश के इतिहास के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य होगा।
बता दें कि गीता और उनकी बहन बबीता ‘फोगाट सिस्टर्स’ के नाम से मशहूर हैं। बबीता फोगाट BJP जॉइन कर चुकी हैं।