टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की खराब शुरूआत, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही जड़े 300 से ज्यादा रन

लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की है। टीम ने पहले दिन 327 रन बनाए और उसके 7 विकेट बाकी हैं।ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी 251 रन की पार्टनरशिप कर नाबाद है। कंगारू टीम ने 500+ स्कोर को पार करने के लिए मंच तैयार कर लिया है।

टॉस के बाद पहले कुछ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिली। तब लंदन में आसमान में बादल छाए हुए थे। ऐसे में पिच में नमी थी, जो स्विंग में मदद कर रही थी. टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाया और 3 विकेट लिए। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को पूरे दिन कोई विकेट नहीं मिला.

दोपहर बाद पिच का मिजाज बदला
फाइनल की शुरूआत में सुबह तक बादल छाएं थे। लेकिन इसके बाद दोपहर तक धूप खिली और उमस कम हुई। ऐसे में मौसम के साथ पिच का मिजाज भी बदला। दूसरे सेशन से पिच में गेंद कम स्विंग हो रही थी। शुरुआती 25 ओवर में 3 विकेट लेने के बाद हमारे गेंदबाज 60 ओवर तक एक भी विकेट नहीं ले सके। साफ है कि हमारे पास सपाट पिच पर विकेट लेने के काबिल गेंदबाज नहीं थे।मैच में भारतीय कप्तान और गेंदबाजों की रणनीति भी कमजोर रही। तेज गेंदबाजों ने शुरू में अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की और विकेट लिए, लेकिन मार्नस लाबुशेन के विकेट के बाद हमारे गेंदबाज ट्रैविस हेड पर दबाव नहीं बना सके।

गेंदबाजों ने हेड को कम शॉर्ट गेंद फेंकी
ट्रेविड हेड शॉर्ट गेंद खेलने में कमजोर है , लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें शुरूआत से ही कम शॉर्ट गेंदे खेली , जिससे वे पिच पर नजर जमाने में कामयाब हो गए और लंबी पारी खेल गए। गेंदबाजों ने उन्हें फुलर और गुड लेंथ गेंदें फेंकी , जिन पर उन्होंने आक्रामक शॉट खेले और तेजी से 90 रन के स्कोर तक पहुंच गए। जब तक गेंदबाजों ने हेड पर बाउंसर अटैक किया, वह पहले से ही अच्छी तरह से सेट हो चुका था। अगर शुरुआती ओवरों में बाउंसर फेंके जाते, तो विकेट लेने के बेहतर मौके होते।

दूसरे दिन तेजी से लेने होंगे विकेट
भारतीय टीम को अगर मैच में बने रहना है तो उसे दूसरे दिन पहले सत्र से ही विकेट लेने होंगे। सिराज और शमी को दूसरे दिन भी आक्रमण करना होगा।अगर ऑस्ट्रेलिया 450 रन का आंकड़ा पार कर जाता है तो टीम इंडिया दबाव में आ जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि टीम के दोनों मुख्य गेंदबाज शमी और सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर विकेट निकालें। अगर टीम इंडिया पहले सेशन में दबाव नहीं बना पाती है तो फिर आखिरी 2 सेशन में कंगारुओं के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 रन का आंकड़ा पार कर टीम इंडिया को दबाव में ला देगी।ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के बाद भारत की वापसी के लिए टीम के टॉप ऑर्डर का बड़ा स्कोर होना जरूरी है। इतना ही नहीं, हमारे बल्लेबाजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम को शुरुआती झटके नहीं लगे।

Exit mobile version