क्या बिहार में भी ‘योगी राज’ स्थापित होगा?

मिट्टी के अंदर भेजने का दावा

सवाल थोड़ा अटपटा जरूर लगा रहा होगा। लेकिन जब उठ रहा है तो कुछ तो सच्चाई होगी। दरअसल सवाल इसलिए उठा है कि बिहार में जिस तरह से भाजपा अपनी चुनावी तैयारियों में लगी है और जो मुद्दे उठा रही है उनको देखते हुए कहा जाने लगा ​है कि यहां भी योगी राज स्थापित करने की भाजपा कोशिश कर रही है। ठीक उसी तरह जिस तरह से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया और गुंडो का सफाया कर राज्य को अपराधी मुक्त बनाने में लगे हैं। कुछ तरह की तैयारियां भाजपा कर रही है। पार्टी के नेता अपने भाषण में बार बार गुंडे और माफियाओं का जिक्र कर रहे हैं।

मिट्टी के अंदर भेजने का दावा

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हाल ही में दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम जिस तरह का भाषण दिया है वो कुछ इसी तरह का इशारा कर रहा है। इससे पहले भी उनके बयान गुंडे और माफियाओं के इर्दगिर्द घूमते रहे हैं। दरभंगा के नवनगर स्थित नरमा हाई स्कूल ग्राउंड में जनसभा सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से पूछा कि गुंडों को जाना चाहिए,लोगों ने जवाब दिया कि जेल में। इस पर उन्होंने कहा कि गुंडे जेल नहीं तो मिट्टी में जाएंगे। उनका बयान ठीक यूपी के सीएम योगी से मिलता जुलता है। जब उन्होंने कहा था कि यूपी में गुंडे माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। चौधरी ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश को खुशहाल बनाना हो या फिर विकास तेजी करना हो तो गुंडे और माफियाओं को सबक सिखाना ही पड़ेगा।

सीएम नीतीश को लिया निशाने पर

सम्राट चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैमोरी लॉस सीएम हैं नीतीश। उनकी याददश्त अब बची नहीं हैं। क्या कहते हैं और क्या करते हैं सबकुछ भूल जाते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस के शिकार हो गए हैं। जार्ज साहब के साथ नीतीश कुमार ने जो पाप किया उसी की फल है कि इनकी यादाश्त खत्म हो गई।

पहले भी भाजपा ने माफिया को लेकर दिए बयान

इससे पहले भी भाजपा ने बिहार में गुंडे और माफियाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। बता दें कि जब यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी तब भी भाजपा ने बिहार में माफियाओं को सबक सिखाने का भरोसा दिलाते हुुए अपने बयान में कहा था कि यदि राज्य में ​भाजपा की सरकार बनती है तो यहां भी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

क्या बिहार के योगी होंगे सीएम

यहां यह बताना जरूरी है कि सम्राट चौधरी भी एक योगी तरह रहते हैं। लोग उनकी तुलना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से करते हैं। उन्हे सीएम बनाने को लेकर एक बार नाम उछाला जा चुका है। चौधरी राज्य में शांति और कानून का राज स्थापित करने वाले बार बार बयान दे रहें है। उनके बयानों को लेकर चर्चा चल पड़ी है कि यदि चौधरी को बिहार का चेहरा भाजपा बनाती है तो माफिया और गुंडों की परेशानी बढ़ सकती है। उनके काम का तरीका भी कुछ अलग ही है।

Exit mobile version