पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: हिंसा,आगजनी और हत्या

अब तक नौ की हुई मौत,कई लोग हुए घायल

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। कुल 63 हजार 2 सौ 29 ग्राम पंचायतों पर चल रहे मतदान के दौरान हिंसा,आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रहीं हैं। राज्य में अब तक नौ लोगों से ज्यादा की हत्या हो चुकी है जबकि कई दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऐसे में राजनैतिक दलों ने एक दूसरे पर निशाना साधना शुरु कर दिया है।

पोलिंग बूथ पर भीड़ का उपद्रव

पश्चिम बंगाल में अलग अलग जगहों पर कई घटनाएं हुई हैं। भीड़ ने मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की और बूथ लूटने की कोशिशें भी की गई। अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ,बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की। कुछ जगहों से बूथ लूटे जाने की खबरें भी आ रहीं हैं। मुर्शिदाबाद के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच काफी देर तक झड़प चलती रही।

ममता सरकार किसी का आदेश नहीं मानती

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार न तो राज्यपाल का आदेश मानती है और न ही हाईकोर्ट के किसी आदेश पर ध्यान देती है। पश्चिम बंगाल की व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लगी हुई है। प्रधान ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जनाधार खो चुकी है। इसलिए हिंसक प्रवृत्ति को अपनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब स्थानीय पुलिस और प्रशासन पक्षपाती रवैया अपनाने लगे तो समझ लीजिए कि राजनैतिक दृष्टि के साथ काम किया जा रहा है।

बुलट से नहीं बैलेट से हों चुनाव:राज्यपाल

बढ़ती हिंसा और आगजनी के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पत्रकारों से बात की। उन्होने कहा कि मैं सुबह से ही क्षेत्र को दौरा कर रहा हूॅ, कई जगह लोगों ने मेरी गाड़ी रुकवाई और मुझसे बात की। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्हे जगह जगह रोका जा रहा है। आसपास हत्याएं हो रही रहीं और प्रशासन के साथ झड़प भी चल रही है। उन्होेंने कहा कि चुनाव बुलेट से नहीं बैलट से होना चाहिए।

ममता सरकार पर हो रहे चौरतफा हमले

हिंसा और आगजनी को लेकर राज्य की ममता सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे है। राज्य की विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष सुवेंद्र अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत के चलते यहां हत्याएं हो रहीं हैं। नंदीग्राम में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। वहीं भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि जब चुनाव आयोग और राज्य सरकार मिलकर निर्णय ले ले कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव में लूट करे तो जो रहा है वो हो रहा है।

केंद्रीय बल को जाने नहीं दिया

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि केद्रीय बल को यहां चुनाव बूथ तक पहुंचने नहीं दिया। कुछ ऐसी परिस्थितियां बना दी गईं कि ताकि बूथ लूटे जा सकें। टीएमसी के अंदर ही झगड़े चल रहे हैं और टीएमसी के लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। ऐसे में हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते।

Exit mobile version