Virat’s Birthday : पिता की मौत और 18 नंबर की जर्सी, जानें विराट के जीवन के अनसुने किस्से

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि, वह इस खास दिन देश में नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है और वह टीम इंडिया के साथ हैं। किंग कोहली को दुनिया भर से बधाइयां मिल रही है। आज विराट के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन के अनसुने किस्से…

इसलिए 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 हैं। विराट कोहली इमोशनल कारण से 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं। दरअसल, विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन 18 दिसंबर, 2006 को हुआ था। कोहली ने 18 नंबर जर्सी के साथ ही अंडर-19 और सीनियर वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद उन्होंने कभी भी अपनी जर्सी का नंबर नहीं बदला। तभी से पिता की याद में ये नंबर उनकी जर्सी पर है।

यहां हुआ विराट का जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को देश की राजधानी दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ। इन्होंने महज तीन साल की उम्र में ही क्रिकेट का बल्ला पकड़ लिया था। इनके माता-पिता ने बचपन से ही इनकी दिलचस्पी को देखते हुए इन्हें क्रिकेट की तैयारी करने का प्रोत्साहन दिया। विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली एक वकील थे, जिनकी मृत्यु दिसम्बर 2006 में हो गई। विराट की माता सरोज कोहली हाउसवाइफ है।

शुरुआत में इतना ही पढ़ हैं विराट

विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के ‘विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल’ से की। कोहली का पढ़ाई-लिखाई में कम ध्यान रहता था, लेकिन उनका सारा ध्यान हमेशा क्रिकेट पर ही रहता था। इसी के चलते विराट कोहली ने महज 12वीं तक ही पढ़ाई की। हालांकि, बाद में उन्होंने कई ऑनलाइन कोर्स भी किए और अब उनका नॉलेज और इंग्लिश स्पीकिंग किसी से कम नहीं। कोहली ने लगभग 9 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब में अपना दाखिला करा लिया था। आज के समय में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं।

कोहली की जिंदगी का ये हिस्सा बहुत दर्दनाक

एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने जीवन के सबसे दुख भरे पल का खुलासा किया था, जिससे बेहद कम लोग परिचित हैं। विराट कोहली ने इंटरव्यू में अपने पिता प्रेम कोहली के बारे में खुलकर बातचीत की थी। विराट कोहली ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था जब मेरे पिता का निधन हुआ। मुझे टीम के लिए अगले दिन बल्लेबाजी करनी थी। सुबह के ढाई बजे मेरे पिता का देहांत हुआ।

किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला…

विराट कोहली ने आगे कहा, मैंने पापा को आखिरी सांस लेते हुए देखा था। उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी। हम आसपास के डॉक्टरों के यहां गए, लेकिन रात इतनी ज्यादा हो गई थी कि किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। फिर हम उन्‍हें अस्‍पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। मेरे पापा की मौत के बाद परिवार के सभी लोग टूट गए और रोने लगे थे, लेकिन मेरी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे।

मैच के बाद पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कोहली

बता दें कि 19 दिसंबर 2006 को विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से निधन हो गया था। उस वक्त विराट महज 18 साल के थे और वह दिल्ली में रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे। कोहली इतने मजबूत थे कि दिल्ली और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच को खेलने के बाद ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। कोहली ने दिल्ली को फॉलोऑन से बचाने के लिए 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें : विराट की प्राइवेसी में दखल, होटल रूम का वीडियो वायरल होने पर भड़के किंग कोहली

 

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

Exit mobile version