खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने लगाई महाकाल के दरबार में अर्जी, अनुष्का संग भस्म आरती में हुए शामिल

Virat Kohli Baba Mahakal

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली शनिवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के संग उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किये और भस्म आरती में शामिल हुए। इसके साथ ही महाकाल का अभिषेक भी किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं विराट कोहली का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा फॉर्म नहीं रहा। ऐसे में अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना होगी। इस हार के बाद विराट कोहली अगले मैच में जीत का आशीर्वाद लेने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और हाजरी लगाई। विराट और अनुष्का भस्म आरती में भी शामिल हुए।

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी शनिवार की सुबह अपनी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन पहुंचे थे। जहां दोनों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। विराट और अनुष्का बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान वे पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। विराट जहां धोती पहने हुए थे तो अनुष्का ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी। इतना ही नहीं विराट ने माथे पर बाकायदा त्रिपुंड लगाया था। इस दौरान दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर बाबा के दर्शन किये। वहीं दर्शन के बाद विराट कोहली मीडिया से भी मिले और बातचीत में जय महाकाल कहा तो अनुष्का ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। आरती के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया।

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट

बता दें इस समय विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा फॉर्म नहीं चल रहा है। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीनों टेस्ट मैच में विराट का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। विराट ने नवंबर 2019 के बाद से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया।

अथिया संग केएल राहुल  ने भी किये थे बाबा के दर्शन

बता दें बाबा महाकाल का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में भक्त अपनी अर्जी लेकर पहुंचते हैं। जिनमें क्रिकेट खिलाड़ी से लेकर बॉलीवुड एक्टर और राजनीति से जुड़े वीवीआईपी शामिल हैं जो बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन जरुर पहुंचते हैं। विराट कोहली से पहले 26 फरवरी को केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे।

 

Exit mobile version