उपेद्र कुशवाहा ने अब फोड़ा लेटर-बम, खुले पत्र में नीतीश पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं से की अपील

कहा-पटना आकर पार्टी बचाएं

NItish kumar

पटना। पटना की हवा में गरमी आ गयी है। जेडीयू  की आपसी खींचतान से राज्य का सियासी माहौल गरम हो गया है। जद-यू नेता उपेंद्र कुशवाहा जो लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं, ने अब एक लेटर-बम फोड़ा है। पार्टी में क्या दो फाड़ होगा, या नीतीश कुशवाहा को मना लेंगे, या यह बीजेपी का गेम-प्लान है, ऐसे तमाम सवाल अभी राज्य की सियासी फिजां में तैर रहे हैं।

काफी दिनों से बचाना चाह रहे पार्टी

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह पार्टी बचाने की मुहिम में बहुत पहले से लगे थे। वह इसके पहले भी सीएम से मिलकर पार्टी की बैटको में लगातार बात कर रहे थे। कुशवाहा ने याद दिलाया कि पार्टी की जड़े समता पार्टी के समय से हैं और इसका बड़ा समर्थन गरीबों और सवर्णों के तौर पर बना रहा है।

कुशवाहा को नहीं कार्रवाई का डर

कुशवाहा ने कहा कि यह तो पार्टी को सोचना है कि वह उनके ऊपर कार्रवाई करेगी या नहीं। उन्होंने उल्टा पूछा कि क्या पार्टी को बचाने की मुहिम गलत है, क्या इस पर कोई कार्रवाई होती है? वह तो पार्टी के हित में काम कर रहे हैं। नीतीश पर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने ऐसा परदा डाला है कि सही बात उन तक नहीं पहुंच पाती। अगर सही बात पहुंचती तो वह सकारात्मक होते।

बीजेपी से संबंधों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी का सदस्य तो इस जीवन में नहीं बन सकते हैं, मौत कबूल कर सकते हैं। कुशवाहा ने कहा कि जिनको जो कहना है कहता रहे, उन्होंने अपने पूर्वजों से जिन आदर्शों को सीखा है उसके आधार पर राजनीति करते रहेंगे।

Exit mobile version