यूपी सरकार ने ITI-पॉलिटेक्निक पास युवाओं के लिए खोले 2,800 सेंटर, 5.50 लाख को मिला रोजगार

यूपी सरकार ने ITI-पॉलिटेक्निक पास युवाओं के लिए खोले 2,800 सेंटर, 5.50 लाख को मिला रोजगार

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास छात्रों को नौकरी के लिए सीधे निजी कंपनियों से जोड़ने के मिशन में जुटी है। मिशन रोजगार योजना के तहत अब तक करीब 5 लाख 66 हजार 483 युवाओं को कंपनियों में नौकरियां मिल चुकी हैं। राज्यभर में 2 हजार 800 प्रशिक्षण केंद्रों के जरिए से प्रदेश के युवाओं को आधुनिक और रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान किया जा रहा है।

राज्य की योगी सरकार की इस पहल का असर ही है कि नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, राजधानी लखनऊ, इत्र नगरी कानपुर और धर्म नगरी वाराणसी जैसे शहरों में साफ देखा जा सकता है। इन जिलों में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग के साथ कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार से रोजगार की संभावनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है।

लखनऊ में हुआ 22 अभ्यर्थियों का चयन
ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों राजकीय आईटीआई, अलीगंज लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे एग्लो इंडिया, अदाणी विंड, पेटीएम, कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव और एजस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने हिस्सा लिया। यहां मेले में 22 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिन्हें 13 हजार रुपये से लेकर 21 हजार रुपए तक का मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

95 अभ्यर्थियों को पॉलिटेक्निक में जॉब ऑफर
इससे पहले मार्च के माह में मिशन रोजगार योजना के तहत राज्य के 73 युवाओं को रोजगार मिला। वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक में करीब 95 पात्र अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। यह युवाओं को उनके कौशल के अनुरुप नौकरी दिलाने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल मानी जा रही है।

युवाओं को दिया जा रहा मुफ्त प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 35 साल की आयु तक के युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साल 2017-2018 से मार्च 2025 तक करीब 14.13 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके तहत 24 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ 8 प्लेसमेंट एजेंसियों से राज्य सरकार की ओर से अनुबंध किया गया है। जिससे प्रशिक्षण और रोजगार का सीधा संबंध स्थापित किया जा सके।

प्रदेश की योगी सरकार ने आईटीआई ही नहीं पॉलिटेक्निक संस्थानों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया है। जिससे यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी के साथ उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल मिल सके। योगी सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को देश भर में रोजगार के हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है। नवीन औद्योगिक नीति के साथ निवेश प्रोत्साहन जैसे कार्यक्रमों की वजह से राज्य में निरंतर नई कंपनियां निवेश के लिए आ रही हैं। इससे न सिर्फ राज्य के युवाओं को नौकरी मिल रही है, बल्कि यहां का औद्योगिक विकास भी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

 

Exit mobile version