बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय गृहमंत्री शाह…नक्सलवाद को लेकर कही ये बड़ी बात….!
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए डेड लाइन दे दी है। इस अभियान की प्रोग्रेस रिपोर्ट को जानने के लिए ही गृहमंत्री शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं.. शुक्रवार की रात अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंचे…यहां उन्होंने अधिकारियों से मीटिंग की और नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लिया। इसके साथ ही बस्तर में जारी नक्सल विरोधी भियान को रिव्यू किया। इसके दूसरे दिन शाह मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचे और माता के दर्शन किये।
मां दंतेश्वरी के दर पर अमित शाह
दो दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर शाह
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
बस्तर पंडुम महोत्सव
पंडुम महोत्सव में शामिल हुए अमित शाह
बस्तर विकास के रास्ते पर चल चुका है
अगले साल तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद
माला और गौर मुकुट से शाह का स्वागत
बस्तर का पारंपरिक ड्रिंक्स का चखा स्वाद
दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिनी दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। यहां सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई करने के साथ ही उन्होंने मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद भी लिया। इसके साथ ही नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लेने के साथ अधिकारियों की बैठक कर रहे हैं।
शाह ने लिया मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद
दंतेवाड़ा पहुंचकर शाह ने सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इस दौरान वे धोती-कुर्ता पहने नजर आए। मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री शाह बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां माला और गौर मुकुट पहनाकर शाह का स्वागत किया गया। यहां पर अमित शाह ने बस्तर के पारंपरिक ड्रिंक्स और फूड्स का स्वाद भी चखा।
मां दंतेश्वरी खत्म करेंगी नक्सलवाद
केंद्रीय शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की और कहा आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है। वे अभी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर यहां आये हैं। अगली चैत्र नवरात्रि 2026 में यहां से पूरी तरह से लाल आतंक खत्म हो जाए और हमारा बस्तर फिर से खुशहाल होगा। मां दंतेश्वरी की जय और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे के साथ केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा अष्टमी और रामनवमी दोनों ही तिथि आज है। वे रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ आए हैं। ऐसे में वे पूरे देश को यहां से रामनवमी की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हें।
इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कहा छत्तीसगढ़ सहित देश को नक्सलमुक्त करने का संकल्प इस साल पूरा होगा। सीएम साय ने कहा हमारे सुरक्षाबल के सभी जवान बहुत ही मजबूती के साथ नक्सल के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। नक्सल के खिलाफ मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है। ऐसे में पूरा भरोसा है की मां दंतेश्वरी की कृपा से केंद्रीय गृहमंत्री का अगले साल मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को नक्सलमुक्त करने का संकल्प पूरा होगा। बस्तर इलाका पर्यटन स्थल है, जो स्वर्ग का आभास कराता है। यहां फिर से पुराना समय आएगा। देश-दुनिया के लोग पर्यटक के रुप में आएंगे।