Budget session of Lok Sabha 2025: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में हंगामे के बीच बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट है। वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश किया। संसद में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रहीं थीं तब उनके बजट भाषण की शुरुआत से पहले ही महाकुंभ के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने संसद में हंगामा किया। बता दें बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, उनसे बजट पेश करने की अनुमति ली। इसके बाद बजट को कैबिनेट के सामने रखा गया। कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई।
वित्तमंत्री के बजट भाषण की खास बातें
- लोकसभा में बजट पेश होने से पहले हुई नारेबाजी
- सपा सांसदों ने किया महाकुंभ की घटना को लेकर हंगामा
- हंगामे के बीच निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
- ये विकसित भारत का बजट है—वित्तमंत्री
- विपक्ष ने किया सदन में जोरदार हंगामा
- मोदी 3.0 सरकार का दूसरा पूर्ण बजट
- सीतारमण ने पेश किया 8वीं बार बजट
- 10 साल में हमने किया
- पीएम के नेतृत्व में इकोनॉमी को देंगे गति
- महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना हमारा लक्ष्य
- हमारा लक्ष्य देश के विकास को गति देना है
- अगले पांच साल विकास का मौका
- कृषि क्षेत्र पर मोदी सरकार का पूरा फोकस
- ग्रामीण महिला और युवाओं को अतिरिक्त सहायता
- इकोनॉमी को हम देंगे गति- निर्मला सीतारमण
- 5 लाख महिलाओं के लिए नई योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर की पांच लाख
- सस्ते ब्याज पर किसानों को मिलेगा पांच लाख तक का कर्ज
- किसानों के लिए लगाई जाएगी यूरिया फैक्ट्री
- कपास उत्पादक किसानों को पांच साल का पैकेज
- मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनामी जोन
- कपास प्रोडक्शन मिशन का किया ऐलान
- लेदर स्कीम के जरिए 5 लाख नए रोजगार
- सरकार बनाएगी एआई एक्सीलेंस सेंटर
- ई—श्रम पोर्टल का किया जाएगा गठन
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा सरकार का फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN मतलब है गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 साल में एनडीए सरकार ने देश का बहुमुखी विकास किया है।
प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर भी पांच लाख हुई है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा एनडीए सरकार का फोकस सबके विकास पर है। मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर सरकार का जोर है। उन्होंने कहा जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है।
दलहन में आत्मनिर्भरता,6 साल का मिशन
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपने केंद्रीय बजट 2025-2026 के भाषण में दलहन में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए छह साल के मिशन का ऐलान किया है।
निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की जो सूची बताई है उसमें विकास में तेजी लाना। सुरक्षित समावेशी विकास। निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना। घरेलू खर्च में वृद्धि, और भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ावा देना है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट में विकास को गति देने के हमारी सरकार के प्रयास को जारी रख गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने जोर देते हुए कहा सरकार समावेशी विकास को सुरक्षित करने के साथ निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे हुए है।
100 जिलों में पीएम धनधान्य योजना की घोषणा
केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2025—26 में किसानों के लिए पीएम धनधान्य योजना का ऐलान किया है। राज्यों के साथ केन्द्र सरकार यह योजना चलाएगी। उन्होंने कहा इससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। वित्तमंत्री ने कहा कि देश के गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर सरकार का फोकस रहेगा। फार्म ग्रोथ ही नहीं ग्रामीण विकास और मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है।
इसके साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर भी ध्यान देंगे। देश के 100 जिलों में पीएम धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़कर अब 5 लाख हुई है।