केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इंफाल में बैठक के बाद दिया ये बढ़ा आश्वासन..’हम चाहते हैं मणिपुर का हो विकास’

Union Communications and Development of North Eastern Region Minister Jyotiraditya Scindia reached Manipur

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इंफाल में बैठक के बाद दिया ये बढ़ा आश्वासन..’हम चाहते हैं मणिपुर का हो विकास’

केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को उन्होंने दोहराया

केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एमडीओएनईआर ज्योतिरादित्य सिंधिया मणिपुर पहुंचे। जहां उन्होंने इंफाल का एक दिवसीय दौरा किया। जिसमें क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को उन्होंने दोहराया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का मणिपुर में यह पहला उच्च स्तरीय मंत्री स्तरीय दौरा है। यह दौरा राज्य की प्रगति के लिए केंद्र की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

मणिपुर की विकास यात्रा में  केंद्र की भूमिका को दोहराया

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मणिपुर की विकास यात्रा में सक्रिय रूप से सहायक के रूप में केंद्र की भूमिका को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि हम मणिपुर के साथ प्रगति में भागीदार बनना चाहते हैं। उन्होंने मणिपुर में विकास संबंधी प्राथमिकताओं को तेजी से आगे बढ़ाने और जमीनी स्तर पर चुनौतियों का समाधान करने में मंत्रालय से पूरा समर्थन करने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी इस यात्रा के दौरान मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय एमडीओएनईआर के प्रतिनिधियों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान मुख्य बुनियादी ढांचे और कल्याणकारी पहलों के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई यह राज्य और केंद्र के प्रयासों को रेखांकित करने पर केंद्रित थी।

Exit mobile version