मध्यप्रदेश में 19 फरवरी यानी रविवार का दिन अहम हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संघ के कई बड़े पदाधिकारी भोपाल आ रहे हैं। बता पिछले दिनों बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को विकास यात्रा छोड़कर 19 फरवरी को पूरे दिन भोपाल में रहने के निर्देश दिए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संघ प्रमुख मोहन भागवत मंत्रियों से विकास यात्रा का फीडबैक मंत्रियों से ले सकते हैं।
- संघ प्रमुख मोहन भागवत का भोपाल दौरा
- नागपुर में सीएम शिवराज ने की थी संघ प्रमुख से मुलाकात
- रविवार को भोपाल में रहेगी पूरी ‘सरकार’
- मंत्रियों के साथ पौधारोपण करेंगे सीएम शिवराज
कई मंत्री विधायकों को रविवार को ‘छुट्टी’ का डर
रविवार को छुट्टी का दिन होने से अमूमन सरकारी कामकाज बंद रहता है। कई गैर सरकारी संस्थान भी रविवार को अवकाश रखते हैं। यानी रविवार छुट्टी वाला दिन होता है। ऐसे में संघ प्रमुख का भोपाल दौरा में उन मंत्रियों के लिए छुट्टी की घंटी बज सकती है, जिनका सही फीडबैक नहीं मिल रहा है। जनता के बीच मंत्रियों और विधायकों को लेकर दिखाई दे रही नाराजगी को लेकर बीजेपी ही नहीं संघ भी चिंतित नजर आ रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन मंत्रियों को लेकर जनता में नाराजगी है, उनकी छुट्टी हो सकती है। यानी रविवार को ऐसे मंत्रियों और विधायकों के लिए भी छुट्टी का दिन साबित हो सकता है। यहीं चिंता उन्हें सता रही है।
सीएम के पौधारोपण संकल्प के दो साल पूरे
दरअसल 19 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण संकल्प के दो साल पूरे हो रहे हैं। इसे लेकर सरकार की ओर से रविवार को बड़ा आयोजन किया जाने वाला है। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के साथ पौधारोपण करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। हालांकि संघ प्रमुख का दौरान बेहद गोपनीय रखा गया है।
संघ प्रमुख के दौरे से पहले गरमाई सियासत
बता दें मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में संघ की सक्रियता भी बढ़ गई है। सत्ता और संगठन स्तर पर किये जाने वाले कार्यों और योजनाओं का फीडबैक संघ की ओर से लिया जा रहा है। ऐसे में संघ प्रमुख के दौरे से पहले प्रदेश की सियासी गरमा गई है।
विकास यात्रा में दिखाई दी जनता के बीच नाराजगी
दरअसल विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में मंत्री और विधायकों के कामकाज को लेकर जनता के बीच नाराजगी दिखाई दी है। विकास यात्रा के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विकास कार्येां का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। इस बीच कई जिलों में बीजेपी विधायकों और मंत्रियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। इसकी तस्वीर दमोह, गुना, रायसेन, विदिशा,भिंड,छतरपुर और मुरैना जैसे कई जिलों में जनता ने अपनी नाराजगी जताई। ये तस्वीरें राष्ट्रीय स्वयं संघ तक पहुंची हैं। जिसे लेकर संघ प्रमुख ने नाराजगी भी जताई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को रविवार को भोपाल में रहने के निर्देश दिए हैं। इसी दिन संघ प्रमुख भी भोपाल आ रहे हैं, जो यहां मंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान विकास यात्रा का फीडबैक लेंगे।
देखें वीडियो –