फिर छलका सिंहदेव का दर्द, कहा भूपेश के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव,हम लोग किनारे कर दिए गए!

TS Singhdeo vs Bhupesh Baghel

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से गुटबाजी और असंतोष उभरकर सामने आया है उससे कांग्रेस की चिंता बढ़ गई। अकेले राजस्थान ही नहीं छत्तीसढ़ में भी कांग्रेस इस तरह की परेशानी का सामना उसे करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच कुर्सी को लेकर सियासी जंग किसी से छुपी नहीं है। इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश बघेल के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि उनका दर्द भी छलका और उन्होंने कहा कि हम लोग किनारे पर हैं। दरअसल पिछले दिनों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से गुहार लगाई थी। मोबाइल पर हुई बात के दौरान मंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ी बात करते हुए कहा कि आप लोगों को न्याय मुख्यमंत्री से ही मिल पायेगा। क्योंकि हम लोग खुद ही किनारे में है। आप लोग भी जानते हैं। हम लोग आपकी बात मुख्यमंत्री जी तक रख सकते हैं।

सीएम भूपेश के सामने मेरी कोई हैसियत नहीं!

मंत्री सिंहदेव ने कहा इससे ज्यादा उनकी हैसियत नहीं है। बता दें कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बंगले का घेराव करने पहुंचे थे। दरअसल छत्तीसगढ़ में अगले विधानसभा चुनाव में चेहरे को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह बयान देकर पार्टी हाईकमान को संदेश देने की कोशिश की ळै। सिंहदेव का कहना है चुनाव में वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही कांग्रेस का चेहरा होंगे। टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोई कारण नहीं दिख रहा है कि वे सीएम के फेस ना हों। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं। आने वाले चुनाव में लीड करेंगे। वहीं बीजेपी को लेकर भी सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि पिछले बार कांग्रेस के पास सीएम फेस नहीं था। इस बार बीजेपी के पास सीएम फेस नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने ली चुटकी

मंत्री टीएस सिंहदेव की इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने उन्हें कठघेरे में खड़ा किया है। चंदेल ने कहा टीएस सिंहदेव ऐसी टिप्पणी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि चेहरा बदल जाएगा तो शायद कांग्रेस की सरकार बन जाए। लेकिन भूपेश बघेल का चेहरा रहेगा तो कांग्रेस की दुर्गति होगी। इसलिए मंत्री सिंहदेव चाहते हैं कि भूपेश बघेल ही चेहरा रहें।

भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच कुर्सी को लेकर सियासी जंग !

Exit mobile version