Lok Sabha Election: हाल ही में सी वोटर और इंडिया टुडे ने अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव में जनता का मिजाज समझने के लिए ‘मूड ऑफ द नेशन’ नाम से सर्वे किया था। इसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का ही वक्त बचा रह गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मिशन मोड में लग गई है।
- लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को लेकर क्या माहौल है, इसे बताने के लिए यह सबसे ताजा सर्वे है
- मिशन 2024 के तहत बीजेपी ने एक बार फिर से 300 के पार का लक्ष्य रखा है
- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में कितनी सीट जीतेगी, ये समझने के लिए पिछले छह महीने में अलग-अलग तीन सर्वे हो चुके हैं
दो सर्वे पहले हुए थे
सी वोटर अपना सर्वे हर छह महीने पर करता है। अगस्त 2022 में इसका एक सर्वे हुआ था। जारी किए गए नतीजे में बीजेपी को अकेले उसके अपने दम पर 283 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया था। इसी सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 307 सीट मिलती दिखाई गई थी। 2019 के मुकाबले देखें तो बीजेपी की 20 सीटें कम हुई थीं, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 303 सीट हासिल हुई थी।
- छह महीने पहले ही मैटराइज ने एक और सर्वे कराया था
- यह सर्वे जुलाई 2022 में हुआ था
- इस सर्वे में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 326 सीटें मिलती दिखाई दे रही है
- बीजेपी को इसमें बहुमत से 54 सीटें ज्यादा मिल रही हैं.
- 2019 से तुलना करने पर बीजेपी को 23 सीटों का फायदा हो रहा है.
भाजपा फिर क्यों है परेशान
जनवरी 2023 में जारी हुए सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। वैसे, इस सर्वे में एनडीए की कुल सीटें 300 के नीचे घटकर 298 पर आ गई हैं। बीजेपी को अकेले उसके दम पर 284 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है। सी वोटर के ही छह महीने पहले के सर्वे से तुलना करें तो बीजेपी की एक सीट बढ़ी है।
हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को नुकसान हुआ है और इसी वजह से मोदी-शाह युति की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। दोनों इस बात को जानते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी-बिहार से होकर ही जाएगा और इसीलिए ये चिंतित हैं। यूपी में जहां अखिलेश सभी विपक्षियों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, तो बिहार में नीतीश-लालू गठबंधन से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल रही है। यही वजह है कि यूपी पर 80 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर बीजेपी चल रही है, तो बिहार में उसकी कोशिश है कि अधिक से अधिक असंतुष्टों को नीतीश के खिलाफ किया जा सके।
वैसे, तीनों सर्वे के नतीजों को देखें तो ये साफ नजर आता है कि सरकार बनाने की रेस में बीजेपी सबसे आगे है, भले ही उसकी सीटें कुछ कम हो गयी हैं। बहुमत भाजपानीत गठबंधन को ही मिल रहा है। हालांकि, 300 सीटों को पार करने की बात करें तो दो सर्वे बीजेपी को 300 के नीचे रख रहे हैं,जबकि एक सर्वे ही उन्हें इसके पार पहुंचाता दिखा रहा है। इन आंकड़ों की वजह से ही पीएम मोदी की टेंशन बढ़ी है, भले ही ये अभी सर्वे ही है और अभी चुनाव में एक साल का वक्त भी है।