किसी Five Star Hotel से कम नहीं दिल्ली में बना नया मप्र भवन,कमलनाथ ने रखी थी आधारशिला, लोकार्पण करने पहुंचे शिवराज

The new MP building built in Delhi is no less than a Five Star Hotel

देश की राजधानी दिल्ली में तैयार हो चुके नए मध्यप्रदेश का भवन में कई आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। यहां ऑडिटोरियम से लेकर भोजनालय तक सब आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।बता दें 2019 में मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने दिल्ली में बने इस नए मप्र भवन की आधारशिला रखी थी। जिसका लोकार्पण करने सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे हैं।

नए मप्र भवन में आधुनिक सुविधाओं जिसमें शासकीय बैठकें और बिजनेस मीट जैसे कार्यक्रम किये जा सकते हैं। दिल्ली के चाणक्यपुरी में 150 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ एकड़ में बनाए गए इस भवन में कुल 104 कमरे हैं। साथ ही 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। यह भवन देखने में किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इसके अलावा इस भवन में मीटिंग हाल, कन्वेंशन हॉल और एक भोजनालय की भी सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है।

MP की संस्कृति की झलक

इस नए भवन में मप्र की संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। इसके साथ मध्यप्रदेश के जीवन मूल्यों, परम्पराओं, आस्थाओं, स्थापत्य कला, प्राकृतिक सुदंरता और महापुरूषों के आदर्शों की जानकारी मिलेगी। भवन 6 मंजिला है। प्रत्येक फ्लोर पर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाया गया है। इतना ही नहीं भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा का खास ख्याल रखा गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भवन पूर्ण सुरक्षा से लैस है। इसमें कोई भी वाहन बिना चेक किए हुए अंदर नहीं जा सकेगा। एमपी भवन के अलावा एयरपोर्ट मार्ग पर मध्‍यांचल भवन के नाम से भी मप्र शासन का अध‍िकृत भवन मौजूद है। यहां भी मप्र के सरकारी अध‍िकारी, राजनेता, जनप्रत‍िन‍िध‍ि रुकते हैं।

कमलनाथ ने रखी थी आधार​शिला

कमलनाथ ने रखी थी आधार​शिला

बता दें कि दिल्ली में इस भवन की आधारशिला कांग्रेस की सरकार में 12 जनवरी 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रखी थी। करीब तीन साल बाद यह भवन बनकर तैयार हुआ है। करीब तीन साल बाद यह भवन बनकर तैयार हुआ है। अब करीब 3 साल बाद ये भवन तैयार हुआ था। सरकार बदलने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान इस भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया है,जो पुराने भवन के नजदीक ही है।

Exit mobile version