द वर्निंग ट्रेन: लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में आग लगने से 8 यात्रियों की मौत,प्राइवेट कोच में सिलेंडर की तस्करी

The Burning Train Lucknow

लखनऊ से रामेश्वरम की ओर जा रही पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। इस भीषण हादसे में 8 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों ज्यादातर लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। बता दें आग लगने की घटना की सूचना सुबह सवा 5 बजे मिली। हादसे के समय ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर खड़ी थी। वहीं दक्षिण रेलवे का बयान आया हैजिसमें उनका कहना है कि ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी कर रहे थे। इसी वजह से आग लगी।

दक्षिण रेलवे ने इस मामले में ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्रियों के अवैध रूप से गैस सिलेंडर की तस्करी करने की बात कही है। जिसकी वजह से ट्रेन में आग लगी। वहीं मदुरै कलेक्टर ने अब तक हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है। साथ ही 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मदुरै के गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

हादसे का वीडियो आया सामने

वहीं ट्रेन में आग लगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है ट्रेन का कोच किस तरह से भीषण आग की चपेट में है। इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जलता हुआ नजर आ रहा है। कोच से भीषण लपटें निकलती दिखाई दे रहीं हैं। आसपास कुछ लोगें के चिल्लाने की भी आवाज सुनाई दे रही है। वहीं जलती ट्रेन के पास दूसरी पटरी पर रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजरती दिखाई दे रही है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू किया। आग लगने की सूचना मिलते ही कई यात्री कोच से बाहर निकल गए थे। जबकि कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गये थे।

प्राइवेट कोच में हो रही थी गैस सिलेंडर की तस्करी

दक्षिण रेलवे ने बताया कि प्रतिबंध के बाद भी या​त्री अवैध रुप से गैस सिलेंडर ले गए थे। जिससे आग लग गई। रेलवे के नियमानुसार कोई भी यात्री अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच में नहीं ले जा सकता। इस तरह की सामग्री अंदर ले जाना सख्त मना है। वहीं जिस कोच में आग लगी है वह एक प्राइवेट कोच था। यह एक निजी पार्टी कोच है। जिसे एक दिन पहले ही नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया है। बता दें कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिए पार्टी कोच को बुक कर सकता है। लेकिन उन्हें भी गैस सिलेंडर जैसी कोई भी ज्वलनशील सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होती है।

Exit mobile version