टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने सुपर-8 में जगह बनाई और अब सुपर आठ के अपने मुकाबले को भी जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर आठ की शुरुआत की है।
- सुपर-8 का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता
- अफगानिस्तान को 47 रनों से किया परास्त
- 20 ओवर में टीम इंडिया ने बनाए थे 181 रन
- अफगानी टीम 134 रन पर हो गई ढेर
- बारबाडोस के मैदान पर बुम बुम बुमराह
- बुमराह ने 4 ओवर में झटके तीन विकेट
- अर्शदीप ने भी हासिल किये 3 विकेट
बता दें टीम इंडिया ने बारबाडोस के मैदान पर अफगानिस्तान को 47 रनों से परास्त किया है। इस दौरान सूर्यकुमार ने 28 गेंदों में 53 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन जोड़े। जिसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 134 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने चार ओवर किये। जिसमें एक मेडन के साथ महज सात रन देकर तीन विकेट भी झटके। उधर अर्शदीप सिंह ने भी अफगानियों पर कहर ढाया और 3 विकेट हासिल किये।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय “टीम इंडिया”
सुपर-8 के मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को परास्त कर अपनी जीत की सिलसिला जारी रखा है। टीम इंडिया अब तक इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपराजय रही है। हालांकि टीम इंडिया का एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। बता दें ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। अपने कप्तान के इस फैसले को टीम इंडिया ने सही साबित कर दिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने 53 रन बटोर। उनकी फिफ्टी के सहारे धीमी पिच पर टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर बना सकी। उसने अफगान टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 182 रन बनाने का लक्ष्य दिया था।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान मं उतरी अफगानी टीम की शुटआत ठीक नहीं रही। अफगान टीम 20 ओवर में महज 134 रन ही बटोर सकी और ऑलआउट हो गई। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किये । जबकि कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। वहीं एक-एक विकेट अक्षर और जडेजा को भी मिला। अफगान की टीम की ओर से अजमतुल्लाह ओमजई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ा
टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन अभी 8.3 ओवर में 62 रन ही बने थे कि कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के साथ विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। ऐसे में सूर्यकुमार यादव संकटमोचक बने और 27 गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसमें पांच चौके और 3 छक्के भी लगाए। अर्धशतक बनाने के बाद सूर्यकुमार फजलहक फारूकी की अगली ही गेंद पर कैच दे बैठे और पवेलियन वापस लौट गए।
लेकिन सूर्यकुमार ने इस टी20 विश्व कप में अपनी दूसरा और कुल पांचवां अर्धशतक लगाकर युवराज सिंह को पीछे छोड़ गये। युवराज ने टी 20 में केवल चार बार ऐसा प्रदर्शन किया था ।