सपा नेता आजम खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें,अब आजम के ठिकानों पर आईटी का सर्च ऑपरेशन

SP leader Azam Khan problems are not decreasing IT search Azam places

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार आने के बाद से समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री आजम खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। आजम खान को हेट स्पीच के मामले में पहले सजा सुनाई जा चुकी है। इससे उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी थी। इतना ही नहीं आजम खान की रामपुर में मौलाना अली जौहर नाम की यूनिवर्सिटी भी जांच एजेंसियों की रडार पर आ गई है। इस यूनिवर्सिटी को मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की ओर से संचालित किया जाता है। अक्सर आरोप लगाए जाते हैं कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए तमाम जमीनें अधिग्रहण की थीं।

सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर अब आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन कार्रवाई की है। ये छापेमारी रामपुर ही नहीं मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ के साथ मध्यप्रदेश में भी कुछ जगहों पर चल रही है। दरअसल आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट भी IT के रडार पर है। ऐसे में रामपुर में IT की बड़ी टीम सर्चिंग में जुटी है। आजम खान के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। हालांकि आयकर विभाग की टीम या अधिकारी की ओर से इस छापामारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आयकर विभाग की कईं टीमें अलग अलग स्थानों पर आजम खान के यहां छापेमारी में जुटी हैं। वहीं आजम खान के ठीकानों पर आईटी की रेड के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है। आजम के ठीकानों पर छापे के बाद अखिलेश यादव ने कहा यह साजिश है। आजम खान और उनके करीबियों के यहां छापे पड़ने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि दरअसल सरकार जितनी कमज़ोर होगी। विपक्ष पर छापा मार कार्रवाई उतने बढ़ती जायेगी।

आजम के कई ठिकानों पर पहुंची टीम

फिलहाल लखनऊ के साथ ही रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बता दें यूपी सरकार ने इस साल की शुरुआत में रामपुर में करीब 3.24 एकड़ के भूखंड का पट्टा निरस्त कर दिया था। जो ट्रस्ट को एक शोध संस्थान स्थापित करने के उद्देश्य से दिया गया था। दरअसल मूल रूप से साल 2013-14 में हस्ताक्षरित इस पट्टे पर 100 रुपये का मामूली वार्षिक शुल्क था। यह पट्टा तीन दशकों से अधिक समय के लिए दिया गया था। राज्य सरकार ने यह कार्रवाई अनियमितताओं के आरोपों के बाद की। क्‍योंकि लंबे समय से लीज के बावजूद शोध संस्थान का निर्माण नहीं हो सका। अब आयकर विभाग और ईडी ने अभी तक बुधवार की छापेमारी पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

नसीर के घर पर भी छापा

आयकर विभाग की दूसरी टीम ने सपा के विधायक आजम खान के करीबी नसीर खान के घर पर भी छापामार कार्रवाई की। नासिर खान आजम खान के दोस्त माने जाते हैं। मोहम्मद अली चौहान ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं।

मप्र में स्वर्गीय चौधरी मुनब्बर सलीम के यहां सर्च

वहीं मप्र में भी आजम खान से जुड़े सपा नेता स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर सलीम के घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची। पुलिसकर्मी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी स्वर्गीय चौधरी सलीम के घर के अंदर और बाहर मौजूद रहे। पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय चौधरी मुनब्बर सलीम आजम खान से नजदीकी माने जाते थे। जो विदिशा के बड़ा बाजार क्षेत्र में रहते थे। वे उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद भी रहे।

Exit mobile version