गोल्ड स्मगलिंग…! अभिनेत्री रान्या को इस पार्टी की सरकार ने अलॉट की थी जमीन…स्मगलिंग के पैसे से बनाया जा रहा था स्टील प्लांट..!

smuggling case kannada actress Ranya Rao harshavardhan Ranya gold karnataka steel plant karnataka government

गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव हर्षवर्धिनी रान्या कर्नाटक में स्टील प्लांट लगाने की तैयारी कर रही थीं। कर्नाटक में तत्कालीन बीजेपी  सरकार की ओर से रान्या को फरवरी 2023 में 12 एकड़ जमीन भी अलॉट कर दी गई थी।

कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड KIDB ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि रान्या राव की फर्म क्षीरोडा इंडिया को राज्य के तुमकुरु जिले के सिरा औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटित की गई थी। सरकार की ओर से रान्या की फर्म को करीब 12 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। जिसमें रान्या वहां स्टील प्लांट लगाने की तैयारी कर रही थी। इस प्रोजेक्ट में वह करीब 138 करोड़ रुपए निवेश करने वाली थीं। हालांकि इस प्रोजेक्ट से राज्य के 160 लोगों को रोजगार मिलता।

ऐसे में जब मामले ने राजनीतिक रंग लिया तो कर्नाटक उद्योग मंत्री एमबी पाटिल के कार्यालय की ओर से रान्या के जमीन आवंटन से जुड़ी जानकारी साझा की गई। इस जानकारी में बताया गया है कि बीजेपी की सरकार में रान्या राव को जमीन दी गई, लेकिन विधानसभा के चुनाव में दो महीने बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई।

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस DRI की ओर से इस मामले में टी राज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। टी राज एक बड़े होटल व्यवसायी का बेटा बताया जा रह है। वहीं आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत में उसे पेश किए जाने के बाद राज को पांच दिन की कस्टडी में भेज दिया गया।

इससे पहले बेंगलुरु की आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत की ओर से रान्या राव को 24 मार्च तक ज्युडीशियल कस्टडी में भेज दिया है। रान्या राव को तीन दिन तक DRI की कस्टडी में रखने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया था।

रान्या से मिला था 14.2 किलो गोल्ड

कन्नड़ की फेमस एक्ट्रेस रान्या राव को पिछली 3 मार्च को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु स्थित केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा था रान्या दुबई से लौटने समय गिरफ्तार की गईं थीं। दुबई से लौटते समय रान्या ने अपने बेल्ट में सोना छिपाया था…ऐसे में उन पर स्मगलिंग का प्रकरण दर्ज किया गया है।

वहीं इससे पहले पुलिस की ओर से 6 मार्च को रान्या राव के लावेल रोड स्थित अपार्टमेंट की तलाशी ली थी। यहां से पुलिस की टीम को 2 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद जब्त किये गये थे। रान्या से बरामद सोने की कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस तरह अभिनेत्री रान्या राव से कुल 17 करोड़ 29 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।…..प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version