महाकुंभ 2025: संगम नगरी प्रयागराज को पीएम नरेन्द्र मोदी देंगे करोड़ों की ये सौगात…करेंगे गंगा पूजन

Sangam city Prayagraj Mahakumbh fair 2025 Hindu religious festival Prime Minister Narendra Modi

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। यह हिंदू धर्म का महापर्व है। जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल के अंतराल पर प्रयागराज में होता है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ आयोजित होने वाला है। जिसे लेकर यूपी की योगी सरकार की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी यहां गंगा पूजन करेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज करेंगे।

विश्व के सबसे बड़े आध्यत्मिक-सांस्कृतिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ’ के औपचारिक शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज को करीब 7000 करोड़ रुपये से अधिक का उपहार भेंट करने जा रहे हैं। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री का प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पावन त्रिवेणी संगम का पूजन कर नवनिर्मित भरद्वाज आश्रम कॉरीडोर और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे।

पूरे 45 दिनों तक चलेगा महाकुंभ

पवित्र महाकुंभ भारतीय संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है। 2025 में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के चलते रेलवे का भी जायजा लिया जाने लगा है। बता दें कि पिछले तीन साल से महाकुंभ की तैयारी की जा रही हैं। इस वजह से नए ब्रिज, वेटिंग एरिया का भी निर्माण किया गया है। साथ ही स्टेशनों के भी सारे कामों को खत्म कर लिया गया है।

पीएम के दौरे को लेकर सीएम योगी ने प्रयागराज पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा वर्ष 2019 के कुम्भ में राज्य सरकार ने अपने मद से 2406.65 करोड़ का व्यय किया था। पूरी दुनिया में इस महाआयोजन के प्रबंधन की प्रशंसा हुई थी। तीर्थयात्रियों की सुविधा और ‘सनातन गर्व महाकुम्भ’ की महत्ता को देखते हुए इस बार इसे और विस्तार दिया गया है।
13 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज आने वाले हैं। तैयारियां पूरी जोरों पर हैं। यहां पीएम मोदी 7 हजार करोड़ रूपये का उपहार देने आ रहे है। साथ ही महाकुंभ का आगाज करेंगे। ऐसे में चारों तरफ खुशी का माहौल है। महाकुम्भ के लिए राज्य की योगी सरकार की ओर से 5496.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अतिरिक्त 2100 करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया है। सीएम योगी ने कहा बजट की कोई कमी नहीं है। इसलिए व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार का अभाव नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version