पुतिन के आगे झुकी वैगनर आर्मी, रूस सरकार के साथ किया समझौता, बेलारूसी राष्ट्रपति बने मध्यस्थ

रूस में तख्तापलट का खतरा टल गया है . प्राइवेट आर्मी वैगनर ने अपना विद्रोह खत्म कर दिया है. वैगनर आर्मी के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिनहास ने बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मध्यस्थता के बाद अपनी सेना को राजधानी मॉस्को की तरफ मार्च करने भी रोक दिया है.  इसी के साथ रूस का सबसे गंभीर सुरक्षा संकट टल गया है. आर्मी अब फील्ड कैंप की और रवाना हो गई है. बता दें कि शनिवार को वैगनर ग्रुप ने पुतिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वैगनर सेना ने रूस के रोस्तोव शहर के सेना मुख्यालय को भी अपने कब्जे में ले लिया था , लेकिन बेलारूसी राष्ट्रपति की मध्यस्था के बाद अब स्थिति रूस सरकार के नियंत्रण में दिखाई दे रही है.

 

बेलारूसी राष्ट्रपति ने कराई डील
वैगनर आर्मी ने रूस सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने अपने इस विद्रोह को खत्म कर दिया है. विद्रोह खत्म करने में सबसे बड़ा हाथ बेलारूसी राष्ट्रपति का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस सरकार और वैगनर आर्मी चीफ के बीच डील करवाई है. इस डील के तहत वैगनर आर्मी अपने विद्रोह खत्म कर देगी और उनके खिलाफ चलाएं जा रहे क्रिमिनल केस बंद कर दिए जाएंगे. वहीं वैगनर आर्मी चीफ को बेलारूस जाना पड़ेगा. इसके साथ ही जिन लड़ाको ने रूस सरकार के खिलाफ विद्रोह नहीं किया था , उन्हें सरकार के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने पड़ेगे.

 

क्रेमलिन ने जारी किया बयान
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री एस पेसकोव ने कहा कि प्रिगोझिन बेलारूस जाएंगे, और उनके साथ विद्रोह करने वाले सेनानियों पर उनकी “मोर्चे पर सेवा” को देखते हुए कानून द्वारा मुकदमा नहीं चलाया जाएगा.पेसकोव ने कहा, प्रिगोझिन्हास रूस छोड़ देंगे और शनिवार को अपने सैनिकों को रोकने के बाद आरोपों का सामना नहीं करेंगे. वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन और रूस के सैन्य अधिकारियों के बीच झगड़ा पिछले दिनों हिंसक चरम पर पहुंच गया, उनकी सेना ने दक्षिणी रूस में एक प्रमुख सेना मुख्यालय पर कब्जा कर लिया और फिर राजधानी को धमकी देने के लिए उत्तर की ओर बढ़ गए.

 

क्या है वैगनर ग्रुप ?
वैगनर ग्रप रूस के सैनिकों का निजी संगठन है. 2014 से पहले यह संगठन गुप्त था और यूक्रेन , अफ्रीका , मध्य पूर्व जैसे देशों में सक्रिय था. वैगनर ग्रुप की शुरूआत रूसी सेना के पूर्व अधिकारी दिमित्री उत्किन ने की थी . ताजा आंकड़ो के अनुसार इस ग्रुप में 50 हजार से अधिक सैनिक है. इस समय वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिनहास हैं.

 

Exit mobile version