अपने प्रभु श्री राम के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी रामनगरी अयोध्या,राम की भक्ति में लीन अयोध्या की सड़कें

Ramnagari Ayodhya decorated like a bride Ramlala life consecration ceremony Prime Minister Narendra Modi

अयोध्या में राम जन्मभूमि इस समय फूलों से सजी हुई है। भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम जन्मभूमि का विशेष श्रृंगार किया गया है। देशभर से अयोध्या पहुंचे कई कलाकारों ने नवनिर्मित प्रभु श्री राम के मंदिर को फूलों से सजाया है। जिसमें कई क्विंटल फूलों का उपयोग किया गया है। बता दें सोमवार 22 जनवरी को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में इस भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

चौक-चौराहों पर भगवान राम की तस्वीर लगाई गई

प्रभु श्री राम के स्वागत में अयोध्या को फूलों से दुल्हन की सजा दिया गया है। यहां करीब 100-100 मीटर की दूरी पर प्रभु श्री राम के साथ उनके अनन्य भक्त पवन पुत्र श्री हनुमान जी की तस्वीर बनाई गई है। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो जैसे प्रभु श्री राम के स्वागत में रामनगरी के रास्ते भी भक्तिमय हो गए हैं। इस समय अयोध्या पूरी तरह से भक्ति के भवसागर में डूबी हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं जिस तरह से त्रेता युग में रामनगरी अयोध्या के लोगों ने अपने राजा राम का स्वागत किया था। ठीक वैसा ही स्वागत अब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देखने को मिल रहा है। रामनगरी अयोध्या की सड़कें ही नहीं चौक-चौराहें और मठ-मंदिरों साथ सभी राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।

चार घंटे रामनगरी में गुजारेंगे पीएम मोदी

बता दें प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही अयोध्या पहुंचेंगे। वे यहां करीब 4 घंटे का समय रामनगरी में गुजारेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे विशेष विमान से अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वे करीब 11 बजे राम मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। जहा करीब 3 घंटे का कार्यक्रम होगा। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में स्थापित जटायु की प्रतिमा का उद्घाटन कर पूजा करेंगे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा का आयोलन दोपहर 12.20 से 1 बजे के बीच संपन्न होगा। पीएम के सामने ही शीशा दिखाकर प्रभु श्री राम की आंखों से पट्टी खोली जाएगी। पीएम मोदी रामलला की आंखों में स्वर्ण सलाई के काजल लगाएंगे। इसके बाद प्रभु को शीशा दिखाया जायेगा। इस कार्यक्रम के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास आपने विचार साधा करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पीएम अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version