नई दिल्ली। राहुल गांधी लोकसभा में एक बार फिर अपने पुराने तेवर में दिखे। ठीक वैसे ही तेवर, जब राफेल को लेकर लगभग रोजाना हंगामा करते थे, कांग्रेस के सांसदों से दोनों सदनों में हल्ला बुलवाते थे। मंगलवार यानी 7 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार और खासकर पीएम मोदी से अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सवाल पूछे। पहले जानते हैं पूरा मामला क्या रहा…
- राहुल ने 45 मिनट की स्पीच दी, जिसकी शुरुआत में दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने उनसे सवाल पूछे
- उन्हीं सवालों का हवाला देते हुए राहुल अपने फेवरेट गौतम अडाणी के मुद्दे पर आ गए और कहा- 2014 में गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे, फिर कौन सा जादू हो गया कि अडाणी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए
- इस स्पीच के दौरान हालांकि बीजेपी के सांसदों ने ऐतराज भी जाहिर किया कि राहुल हमेशा की तरह प्रधानमंत्री पर बिना आधार के आरोप लगा रहे हैं
- राहुल गांधी ने अडाणी पर बात करते हुए दो मुख्य आरोप लगाए- एक तो वह अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर कैसे आए, दूसरा वह पहले एक-दो बिजनेस करते थे, अब 8-10 सेक्टर्स में कैसे काम करते हैं
- राहुल ने यह भी कहा कि 8 बिलियन से 140 बिलियन डॉलर तक अडाणी के पहुंचने के पीछे सरकार का हाथ है और सरकार उनके लिए सब कुछ सहज करती जा रही है, विदेशों में भी उनके लिए आसानी से सारे काम हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनसे युवा पूछते थे कि मोदीजी स्टार्टअप की बात करते हैं, तो हमें भी सफल होना है, वह उन्हें रास्ता दिखाएं।
राहुल के तीखे आरोप
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि एक सवाल उनको तमिलनाडु से लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लेकर केरल तक, सब जगह सुनने को मिला। वह नाम था अडाणीजी। युवाओं ने उनसे पूछा कि अडाणी इतने अमीर कैसे हो गए। इसके बाद राहुल ने एक तस्वीर सदन में दिखाई जिसमें मोदी और गौतम अडाणी नजर आ रहे थे। NDA के सांसदों ने इसका विरोध किया। सभापति ओम बिड़ला ने राहुल को टोका और स्पीच फिर शुरू हुई। राहुल ने कहा, “इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है?” हालांकि, उन्होंने खुद ही जवाब दे दिया और उसके बाद प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे।
इसका लब्बोलुआब ये था कि अडाणी और मोदी का रिश्ता 2002 से शुरू होता है, जब वाइब्रेंट गुजरात के माध्यम से दोनों करीबी बने और उसके बाद पीएम ने हरेक तरह से अडाणी का साथ दिया।
एयरपोर्ट के नियम बदलने का भी जड़ा आरोप
आरोप तो हैं लेकिन एविडेंस कहां हैं
राफेल की तरह यहां भी हवाबाजी
राहुल के भाषण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। इसमें इंदिरा गांधी की धीरूभाई अंबानी के साथ डिनर की फोटो नुमायां हुईं, तो अडाणी की अशोक गहलोत, रॉबर्ट वाड्रा के साथ तस्वीरें सामने आ गयीं। मनमोहन सिंह की कश्मीरी आतंकी यासीन मलिक के साथ फोटो भी लोगों ने साझा की, तो हमेशा की तरह राहुल से सबूत भी मांगे गए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के भाषण के क्लिप्स काटकर उन्हें भारत का सबसे विलक्षण नेता औऱ इस भाषण को सदी का श्रेष्ठ भाषम बताया।