यूपी विधानसभा: नये नियम, अब घर और कार में बैठे बैठे भी कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे विधायक, मोबाइल फोन पर लगा दिया प्रतिबंध

UP Vidhansabha

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नये नियम विधायकों को परेशानी में डाल सकते हैं। विधायक अब सदन में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। इतना ही नहीं झंडे और कोई प्रतीक या कोई वस्तु विधानसभा में प्रदर्शित कर पायेंगे। इतना ही नहीं अब यूपी विधानसभा की कार्यवाही में विधायक वर्चुअली भी शामिल हो सकेंगे। कार्यवाही में वर्चुअली शामिल होने का अधिकार विधायकों को देने वाली यूपी विधानसभा देश की पहली विधानसभा होगी।

दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नए नियम मिलने जा रहे हैं। जिससे न केवल सदस्यों के आचरण के लिए सख्त दिशा निर्देश लागू जाएंगे। बल्कि सदन के कामकाज के संचालन की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। नए नियमों के अनुसार सदस्य सभा में झंडे, प्रतीक या कोई प्रदर्श वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे। विधानसभा सदस्यों को नए नियमों के तहत विधानसभा सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज़ को फाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियमावली का प्रतिवेदन सोमवार को विधानसभा में पेश कर दिया गया है। इस नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाने की योजना है। उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष महाना की माने तो नियमावली को सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। इस पर चर्चा होगी। एक बार पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 2023 उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 1958 का स्थान ले लेंगी।

विधायकों को वर्चुअली शामिल होने का अधिकार

यूपी विधानसभा में नियमावली बदलने वाली है। विधायकों के आचरण के साथ सदन में उनके व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए ही नए नियम बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा विधायकों को अधिकार भी दिए गए हैं। इसमें सबसे बड़ा प्रावधान किया जा रहा है। जिसके तहत ई विधानसभा का है। विधानसभा में ई-विधान को पहले ही लागू किया गया है। जिसके तहत विधानसभा में टैब्लेट इंस्टॉल कर विधायक पेपरलेस काम और विधानसभा की कार्यवाही को डिजिटाइज्ड करने की पहल की गयी थी। अब नए नियमों के तहत विधायक अपने घर और दफ्तर ही नहीं कार में बैठकर भी सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाएगा। विधायकों को सत्र की जानकारी भी ई-मेल और फोन पर दी जा सकेगी। इस तरह माना जा रहा है कि अगला सत्र नए नियमों के तहत संचालित किया जाएगा।

ये हैं नए नियम?

उत्तरप्रदेश विधानसभा में लागू होने वाले नए नियमों में विधानसभा सदस्य अब सभा में किसी तरह के झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे। इतना ही नहीं विधायकों को नए नियमों के तहत सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज फाड़ने की अनुमति नहीं होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक अब घर, अपने कार्यालय या कार में बैठकर भी वर्चुअली तरीके से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे।

इसलिए बनाए गए नए नियम

उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नए नियम बनाए जा रहे हैं। जिसमें विधानसभा सदस्यों के आचरण के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं सदन के कामकाज के संचालन की प्रक्रिया भी सरल बनाई जा रही है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कने बताया कि नियमावली को सोमवार को विधानसभा में पेश किया जा चुका है। अब वा इस पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद नियम एक बार पारित होने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 2023 और उप्र विधानसभा की प्रक्रिया के साथ कार्य संचालन नियमावली 1958 का स्थान लेंगे।

Exit mobile version