मध्यप्रदेश में सरकार चुनावी साल में विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं देना चाहती है। यही वजह है कि पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर हो रही सियासत के बाद सीएम शिवराज ने बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारी चयन मण्डल की ओर से समूह-दो, उप समूह-चार के साथ पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम के आधार पर की जाने वाली सभी नियुक्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। दरअसल पटवारी भर्ती में नियुक्ति पर रोक लगाकर मध्यप्रदेश सरकार ने संदेश देने का प्रयास किया है कि अब किसी तरह की लापरवाही या धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- विवादों में ग्वालियर के परीक्षा केन्द्र आया
- पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर सियासत जारी
- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना
- बीजेपी ने बताया कांग्रेस की साजिश
- सरकार ने लगाई नियुक्तियों पर रोक
बता दें चुनाव के चलते मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर राजनीति गर्मा गई थी। इसमें गड़बड़ी के आरोप लगाकर विपक्ष के नेता शिवराज सरकार को घेरने का प्रयास करते नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने तो इसे व्यापम-2 करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा। लेकिन बीजेपी की ओर से इस मुद्दे पर सरकार का बचाव किया गया और इसे कांग्रेस की साजिश बताया है। गुरुवार को दिनभर चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद रात में सीएम शिवराज सक्रिय हुए और उन्होंने तत्काल नियुक्तियों पर रोक लगा दी। दरअसल परीक्षा के एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह की स्थिति में सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस सेन्टर के परीक्षा परिणाम का फिर परीक्षण किया जायेगा। सीएम शिवराज ने स्वयं एक ट्वीट में यह जानकारी दी है।
अप्रैल में परीक्षा, जून में रिजल्ट, जुलाई में रोक
पटवारी भर्ती परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम जून में जारी किया गया। चयनित नए पटवारियों की नियुक्ति होती इससे पहले जुलाई में नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई। सरकार की ओर से बताया गया है कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल मार्च – अप्रैल 2023 में समूह-2, समूह-4 के लिए और पटवारी पद के लिये आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम में 8617 पद की मेरिट सूची 30 जून 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया और मंडल के अधिकृत ई-मेल पर कुछ बिन्दुओं पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में वस्तु-स्थिति इस प्रकार है। समूह-2, समूह-4 और पटवारी पद के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में अभ्यर्थियों के 1279063 प्रवेश-पत्र जारी किए गए। इनमें से 978270 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
ग्वालियर से चुने गए थे 114 अभ्यर्थी
मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले 8617 अभ्यर्थी 78 परीक्षा केन्द्रों से चयनित किये गये थे। प्रसारित खबरों में उल्लेखित एनआरआई कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर से कुल 114 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं न कि एक हजार। टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थी ने एनआरआई कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर से विभिन्न तिथियों में पृथक-पृथक पाली में परीक्षा दी। जिसमें इन सभी के प्रश्न-पत्र अलग-अलग थे। परीक्षा केंद्र के साथ दिनांक, पाली और रोल नम्बर का आवंटन मंडल की ओर से रैंडम प्रक्रिया से किया जाता है। अपने प्रवेश पत्र में टॉप 10 में से 6 अभ्यर्थियों ने हिंदी में और 4 ने अंग्रेजी में हस्ताक्षर किये हैं। परीक्षा की नियमावली में हस्ताक्षर पर भाषा का बंधन नहीं है। अभ्यर्थी के हस्ताक्षर स्पष्ट होने पर ही परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया जाता है। सभी टॉप टेन अभ्यर्थी को अंग्रेजी सेक्शन में 25 में से 13 से 23 तक नंबर मिले हैं। प्रसारित खबरों में उल्लेख किये गए नर्मदा का उद्गम स्थल कहाँ है। संबंधित प्रश्न पर अभ्यर्थियों द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी।