तीन दिन तीन राज्य…: जानें पीएम मोदी जन्मदिन से पहले किस राज्य को देंगे कौन सा तोहफा..आज से प्रधानमंत्री का तूफानी दौरा

PM Narendra Modi's birthday 17th September gift of development project to three states Jharkhand Gujarat Odisha

पीएम नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर से पहले देश के तीन राज्यों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। इसमें पीएम का गृहराज्य गुजरात भी शामिल है। पीएम मोदी 15 सितंबर से 17 सितंबर के बीच झारखंड और गुजरात के बाद ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। कई योजनाओं की आधारशिला पीएम रखेंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार 15 सितंबर को पहले झारखंड की यात्रा पर रहेंगे। झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

PM मोदी का तूफानी दौरा, जन्मदिन से पहले पीएम तीन राज्यों को देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तूफानी दौरा शुरू करने जा रहे हैं। वे अपने जन्मदिन से पहले 15 सितंबर से 17 सितंबर तक झारखंड और गुजरात के साथ ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। परएम जन्मदनि से पहले कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम करेंगे। प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पहले झारखंड के देवघर जिले में​ स्थित मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में स्थित हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी कुरकुरा-कनारोन दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। यह बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन सेक्शन के एक हिस्से के रुप में है।

चुनावी राज्य झारखंड को 660 करोड़ से अधिक के रेल प्रोजेक्ट

झारखंड में 5 जनवरी 2025 से पहले विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राज्य विधानसभा की सभी 81 सदस्यों के लिए चुनाव नवंबर या दिसंबर 2024 में हो सकते हैं। दरअसल झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा। पिछली बार विधानसभा के चुनाव दिसंबर 2019 में कराये गये थे। ऐसे में चुनावी राज्य झारखंड पर पीएम मोदी की विशेष नजर है। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद पीएम मोदी पहला झारखंड दौरा है। प्रधानमंत्री आज रविवार 15 सितंबर को झारखंड की यात्रा पर रहेंगे। वे झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से टाटानगर और पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे झारखंड के टाटानगर में करीब 660 करोड़ रुपये से ज्यादा के विभिन्न रेल प्रोजेक्टस का शिलान्यास करेंगे। राष्ट्र को समर्पित करेंगे। करीब 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण यानी पीएमएवाई-जी के लाभार्थियों को पीएम स्वीकृति पत्र भी बांटेंगे।

PMY-G लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र

सभी के लिए आवास के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, पीएम मोदी झारखंड के 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। वह लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी करीब 46 हजार हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

वहीं गृह राज्य गुजरात को पीएम 8 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने जा रही है। पीएम मोदी इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 16 सितंबर को पीएम मोदी गांधीनगर स्थित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके बाद पीएम गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में होने वाले चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन के साथ एक्सपो री-इन्वेस्ट का भी उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम मोदी अहमदाबाद में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही सेक्शन एक मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक वे मेट्रो की सवारी भी करेंगे। पीएमओ ने कहा, अहमदाबाद में वह 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में री-इन्वेस्ट 2024 का उद्घाटन करेंगे।

ओडिशा को देंगे पीएम 3800 करोड़ को तोहफा

अपने दौरे के तीसरे दिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में रहेंगे। जहां पीएम कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर की सुबह लगभग 11:15 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों से PM संवाद करेंगे। जिसमें पीएम मोदी इस योजना के लाभ के साथ योजना के तहत किए गए विभिन्न कार्यों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद पीएम राजधानी भुवनेश्वर में करीब 3800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं ओडिशा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और समग्र विकास में योगदान देने के उद्देश्य से हैं।

Exit mobile version