प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मंगलवार 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज PEC में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग भी लेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में लागू तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा करना है।
- पीएम नरेंद्र मोदी तीन नए आपराधिक कानून की समीक्षा करेंगे
- आज चंडीगढ़ जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह भी होंगे साथ
- पीएम का प्लान चंडीगढ़ पुलिस ने किया 100 फीसदी लागू
- पीएम मोदी 3 नए क्रिमिनल कानूनों की करेंगे समीक्षा
- पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में करेंगे कानूनों की समीक्षा
- चंडीगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
- चंडीगढ़ को किया गया नो फ्लाइंग जोन घोषित
- दिल्ली की एजेंसियों ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी
- आपराधिक कानूनों की पीएम करेंगे समीक्षा
- पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम तीन नए कानूनों पहला भारतीय न्याय संहिता BJS और दूसरा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BCSS, तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम BEA के इंप्लिमेंटेशन को लेकर आयोजित किया जा रहा है। यह कानून 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू किए गए थे। सबसे खास तो बात यह है कि चंडीगढ़ पुलिस का नाम इन कानूनों को 100 फीसदी लागू करने में सबसे उपर है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पुलिस की इसे लेकर सराहना करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम के चलते कई मुख्य सड़कें रहेंगी बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर की कई मुख्य सड़कों को बंद कर दिया गया है। वहीं कुछ सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। एक दिन पहले सोमवार को पुलिस की ओर से पीएम विजिट को लेकर फाइनल रिहर्सल भी की गई। रिहर्सल के दौरान एयरपोर्ट लाइट पॉइंट, ट्रांसपोर्ट चौक के साथ राजिंदरा पार्क से पेेक तक कुछ सड़कों पर ट्रॉफिक बंद रखा गया। जिसके चलते वाहन चालकों को जाम में जूझना पड़ा। वहीं पीएम की सुरक्षा को देखते हुए करीब चार हजार से अधिक जवान तैनात किये गये हैं।
मोदी-शाह के होर्डिंग से पटा पूरा शहर
आज पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी की ओर भी कई इंतजाम किये गये हैं। शहर में जगह जगह मोदी-शाह के होर्डिंग लगाए गए है। स्वागत द्धार बनाए गए है। वहीं मध्य मार्ग समेत कई रास्तों और चौक चौराहों को बैनर से सजाया गया है। बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय पंचकूला में हैं, वे वहां से सीधे पेक पहुंचेंगे।
वर्षों बाद खुली पंजाब सीएम आवास के सामने की सड़क
प्रधानमंत्री मोदी के दाैरे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के सरकारी निवास के पास की सड़क काफी साल से बंद थी, जिसे अब खोल दिया गया है। बता दें इस सड़क को पहले हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश के बाद भी नहीं खोला गया था। लेकिन पीएम मोद के कार्यक्रम के चलते पुलिस प्रशासन ने इस सड़क को खोल दिया है। बता दें राजिंद्रा पार्क में पीएम का चोपर उतेगा। ऐसे में इस सड़क पर लगे बेरिकेट्स को हटाकर सड़क पर बने गड्ढों को भी भर दिया गया है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)