थोड़ी देर में पीएम मोदी करने वाले हैं जीआईएस का शुभारंभ….भोपाल में लगा निवेशकों का जमावड़ा

PM Modi is going to launch GIS soon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 24 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया सोमवार 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी समिट का शुभारंभ करेंगे।

पीएम का भरोसा..सीएम की मेहनत

केन्द्रीय मंत्री ने कहा पीएम की उपस्थिति से सभी को एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस महत्वाकांक्षी आयोजन से मध्यप्रदेश में निवेश का उदय होगा। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश में निवेश के लिए उपयुक्त माहौल बनाया है। इसे लेकर वे पिछले 6 महीनों में काफी मेहनत कर रहे हैं।

देश दुनिया के निवेशकों को मप्र ने किया आकर्षित

भोपाल में दो दिनों में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से साफ हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर देश और विदेशी उद्योगपतियों में कितना उत्साह है। ऐसे में सहभागिता के लिए करीब 25,000 से अधिक पंजीकरण मिले हैं। जिसमें पचास से अधिक देशों के सौ से अधिक विदेशी प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। इस विदेशी प्रतिनिधियों में कई देशों के राजदूत और उच्चायुक्त के साथ महावाणिज्य दूत शामिल हैं। समिट में बड़े पैमाने पर देशी विदेशी निवेशकों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश ने देश और दुनिया के निवेशकों को आकर्षित किया है।

टेक्सटाइल पर खासा ध्यान

समिट के दौरान टेक्सटाइल संबंधित उद्योग को खास महत्व दिया गया है। इस क्षेत्र के निवेशकों से चर्चा के लिए बाकायदा अलग से इंतजाम किया गया है। जहां मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल से संबंधित निवेशक इस क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी ले सकते हैं।

मेन हाल के साथ 25 कम्यूनिटी हॉल

समिट के लिए मेन हॉल के साथ करीब 25 कम्युनिटी हॉल तैयार किये गये हैं। जिनमें हर एक डोम में अलग अलग बैठक होंगी। इनमें रजिस्ट्रेशन से लेकर बैठक,चर्चा और डिनर का इंतजाम किया गया है।मेहमानों के भोजन को लेकर अलग से खास व्यवस्था की गई है। निवेशकों को एमपी की मशहूर और प्रसिद्ध डिश परोसा जाएगी। जिसके लिए बाकायदा अलग से डोम में का इंतजाम किया गया है।

इलेक्ट्रिक बस में सफर करेंगे निवेशक

समिट में शामिल हो रहे मेहमानों को लाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का इंतजाम किया गया है। यह बसें निवेशको को कार्यक्रम स्थल के अंदर तक लेकर जा सकेंगी। जहां मिनी इलेक्ट्रिक बस, मिनी इलेक्ट्रिक ऑटो रहेंगे। यह कार्यक्रम स्थल तक मेहमानों को लेकर जायेंगे।

ये प्रमुख उद्योगपति हो रहे हैं शामिल

समिट के आयोजन के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देश के सबसे बड़े निवेश महासम्मेलन का केंद्र बन चुकी है। समिट में शामिल होने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह अध्यक्ष गौतम अडानी के साथ ही गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड चेयरमेन और एमडी नादिर गोदरेज, भारत फोर्ज लिमिटेड अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, रसना प्राइवेट लिमिटेड समूह अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ग्लोबल हेड ऑफ ऑपरेशंस राहुल अवस्थी के साथ एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे दिग्गज उद्योगपति शामिल हैं।

Exit mobile version