उड़नपरी के नाम से मशहूर दिग्गज खिलाड़ी पी टी उषा के भी आंसू निकले, क्यों रोते हैं भारत में खिलाड़ी?

PT Usha Cried on Camera: दिग्गज एथलीट और उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा मीडिया के सामने रो पड़ीं। वह भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष भी हैं।  पीटी उषा ने आरोप लगाया कि केरल के कोझिकोड जिले में स्थित उनकी एथलीट एकेडमी  के कैंपस में अवैध निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रबंधन ने इसका विरोध किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

मुख्यमंत्री विजयन से अपील की थी

मीडिया से बात करते हुए दिग्गज एथलीट ने कहा कि उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के खिलाड़ी कुछ समय से इस तरह के उत्पीड़न और सुरक्षा के मुद्दों का सामना कर रहे थे। यह काम उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद और तेज हो गया है।

राजनीति में उषा की रुचि नहीं

राजनीति को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरी कोई राजनीति नहीं है और मैं हर संभव तरीके से हर किसी की मदद करती हूं”। उन्होंने यह जरूर कहा कि हरेक राजनीतिक दल या व्यक्ति उनको विरोधी से जुड़ा महसूस करता है।

वैसे, किसी खिलाड़ी के कैमरे पर रोने का यह पहला मामला नहीं है। आपको याद होगा कि हाल ही में कुश्ती की खिलाड़ी विनेश फोगाट ने जब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर संगीन आरोप लगाए, तो वह भी भावुक हो गयी थीं। उनके साथ और भी साथी खिलाड़ियों की आंखें नम थीं। इससे पहले कपिलदेव भी कैमरे के सामने रो चुके हैं, जब उन पर बेटिंग का आरोप लगा था। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और मनोज प्रभाकर जैसे क्रिकेट खिलाड़ी भी कैमरे पर आकर रो चुके हैं।

हाल ही में सानिया मिर्जा भी अपनी विदाई की घोषणा करते हुए रो पड़ी थीं।

Exit mobile version