ऐसी गुस्ताखी ? हनुमान जी को भेज दिया मंदिर खाली करने का नोटिस

झारखंड के धनबाद में हनुमान जी को नोटिस भेजने का मामला सामने आया है। मंदिर के बाहर लगा नोटिस जिसने भी पढ़ा उसके होश उड़ गए। दरअसल, रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस दिया है।

ये है पूरा मामला

ये मामला धनबाद के बेकारबांध इलाके का है। खटीक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाना शुरू किया। मंगलवार को रेलवे ने ना सिर्फ हनुमान मंदिर बल्कि आसपास की अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को भी हटाने को कहा है। इसी दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने मंदिर के बाहर ये नोटिस लगाया। यह हनुमानजी के नाम से है। उसमें लिखा है, आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है। वहां अवैध कब्जा किया गया है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें। नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे ने कहा, बड़ी गलती हो गई

मामला मीडिया में आते ही रेलवे ने बयान जारी किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बेकारबांध के खटीक मोहल्ले में सालों से लोग रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रह रहे हैं। रेलवे की टीम से हनुमान जी के नाम पर जो नोटिस जारी हुआ, वह एक बड़ी गलती है।

हनुमान मंदिर पर लगा नोटिस।

अन्य मुख्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

Exit mobile version