G20 Summit 2022 में बोले पीएम मोदी-युद्ध रोकने का रास्ता खोजना होगा

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट के साथ चचा की। बता दें  इंडोनेशिया के बाली शहर में G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। यहां कई वैश्विक नेता शिरकत कर चुके हैं। शिखर सम्मेलन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इंडोनेशिया  के बाली में G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने बातचीत की।

मोदी ने किया रूस और यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र

इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उन्होंने हमेशा कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा। पिछली सदी में WWII ने दुनिया में कहर बरपाया था। जिसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का रास्ता अपनाने का गंभीर प्रयास किया। अब हमारी बारी है। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि वे बार बार कह रहे हैं कि हमें यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए कूटनीति के रास्ते पर लौटने का समाधान खोजना होगा।

खाद और खाद्यान्न संकट

बाली में G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज की खाद की कमी कल का खाद्य संकट है। जिसका समाधान दुनिया के पास नहीं होगा। हमें खाद और खाद्यान्न दोनों की आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर और सुनिश्चित बनाए रखने के लिए आपसी समझौता करना चाहिए। वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा सुरक्षा अहम है। क्योंकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमें ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। ऊर्जा बाजार में स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

ऋषि सुनक से पीएम मोदी की मुलाकात

ऋषि सुनक से पीएम मोदी की मुलाकात

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता और लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अक्टूबर में कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख और यूके के प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से गर्मजोशी से मुलाकात की। तो वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मिले।पीएम मोदी ने यहां खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित भी किया।

क्या चीनी राष्ट्रपति जिनफिंग से मिलेंगे पीएम मोदी

G20 शिखर सम्मेलन से हटकर प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे या नहीं  फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है तो जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी।

Exit mobile version