आईपीएल 2023 में आज मुंबई और गुजरात की भिड़ंत, जीतने पर क्वालिफाई कर जाएगी गुजरात , जानें दोनों टीमों का पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 में आज मुंबई और गुजरात की भिड़ंत, जीतने पर क्वालिफाई कर जाएगी गुजरात , जानें दोनों टीमों का पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

 

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. वानखेड़े में पहली बार गुजरात और मुंबई एक दूसरे से भि़ड़ने वाले है. मुंबई और गुजरात  के बल्लेबाज फुल फॉर्म में है. ऐसे में वानखेड़े पर हम एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं.गुजरात और मुंबई दोनों इस सीजन में दूसरी बार भिड़ने जा रही है. सीजन में पहली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से मात दी थी.

 

गुजरात है क्वालिफिकेशन के करीब
गुजरात इस समय 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान पर बनी हुई है. टीम ने 11 मैच खेले है जिसमें उसे 8 में जीत मिली है , वहीं 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात अगर आज का मैच जीतती है तो प्लेऑफ्स के लिए सीधे क्वालिफाई कर जाएगी. गुजरात के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे है. आईपीएल शुरू होने से पहले गुजरात को हर बार कम आंका गया है , लेकिन गुजरात ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिटिक्स का मुंह बंद करा है.

 

सूर्या लगाएंगे मुंबई की नईया पार
मुंबई इंडियन्स इस समय 12 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. टीम ने 11 मैच खेले है जिसमें 6 में उसे जीत मिली है, वहीं 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के बल्लेबाज फुल फॉर्म में चल रहे है. सूर्या कुमार यादव बल्लेबाजी में टीम की कमान संभाले हुए है.हालांकि रोहित का फॉर्म और गेंदबाजी टीम के लिए अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है.

 

हेड टू हेड
हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई और गुजरात ने अभी तक 2 मैच खेले है जिनमें दोनों टीमों को एक एक बार जीत मिली है.

 

पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए बड़ी अनुकुल होती है. यहां पर बड़े बड़े स्कोर देंखने को मिलते है. इस सीजन में भी वानखेड़े में बड़े बड़े स्कोर देंखने को मिले हैं.

 

वेदर कंडीशन
मुंबई का मौसम आज बेहद गरम रहने वाला है. यहां के तापमान की बात करें तो ये लगभग 29 से 32 डिग्री के बीच रहेगा.

 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा

Exit mobile version