Mulayam Singh Yadav Death : मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह, पीएम मोदी ने अपनी सभा में 7 मिनट तक किया जिक्र

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है। 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। मुलायम सिंह के निधन पर उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेताओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उन्हें  श्रद्धांजलि देने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चल रही एक सभा में काफी देर तक उन्हें याद किया। बता दें कि मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को यूरिन इन्फेक्शन, सांस लेने में तकलीफ और क्रिटिकल लो ब्लड प्रेशर की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अखिलेश यादव ने दी जानकारी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।

पीएम मोदी ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं। लिखा- जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मेरी कई बार मुलायम सिंह यादव जी से बातचीत हुई। हमारा करीबी जुड़ाव चलता रहा और मैं हमेशा ही उनके विचार जानने के लिए तत्पर रहता था। मुलायमजी के निधन से मुझे दुख है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं। ओम शांति..

गुजरात की एक सभा में भी पीएम ने किया याद

गुजरात की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि मुलायमजी का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरा मुलायमजी के साथ नाता विशेष प्रकार का रहा। हम दोनों मुख्यमंत्री के तौर पर मिला करते थे, वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे। 2014 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए चुना तो मैंने विपक्ष में अपने परिचित लोगों को फोन करके आशीर्वाद लिया था। उस दिन मुलायमजी का वह आशीर्वाद, सलाह के दो शब्द आज भी मेरी अमानत हैं।

दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का जुलाई में हुआ था निधन

इसी साल जुलाई में मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया था। उन्हें भी फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं। उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें :  ऐसे हुई थी मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की मुलाकात

55 साल से अधिक राजनीति में सक्रिय

नेताजी का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था। वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे। वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने। लगभग 55 साल से अधिक राजनीति में सक्रिय रहे।

5 दशक का राजनीतिक करियर

देखें वीडियो….

वो कांड जिसने मायावती और मुलायम को बनाया कट्टर दुश्मन

 

अन्य मुख्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Exit mobile version