मणिपुर हिंसा में फंसे अपने छात्रों को वापस लाएगी मध्यप्रदेश सरकार, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले – रेगुलर फ्लाइट के जरिए बच्चो को लाएंगे वापस

मणिपुर हिंसा में फंसे एमपी के छात्रों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले - रेगुलर फ्लाइट के जरिए बच्चो को लाएंगे वापस

 

मणिपुर में इन दिनों हालात बहुत खराब चल रहे है. लगातार हिंसा हो रही है जिसके कारण कई राज्यों के लोग हिंसा के बीच मणिपुर में फंस चुके है. इन लोगों में कई मप्र के छात्र भी है जिनके परिजन इन्हें निकालने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे है. इसी बीच खबर आ रही है कि मणिपुर हिंसा में फंसे मप्र के छात्रों को कोलकाता के रास्ते मध्यप्रदेश लाया जाएगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर के CM एन वीरेन सिंह से बात कर ली है. बच्चों को रुटीन फ्लाइट के जरिए कोलकाता लाएंगे और उसके बाद मप्र लाया जाएगा. गृहमंत्री ने आगे कहा कि मणिपुर में अभी मध्यप्रदेश के 20 लोग हैं, 12 के नंबर मिल गए हैं और बाकि से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ बच्चों ने वहां से निकलने की स्वकृति दे दी है , वहीं कुछ बच्चों का कहना है कि वे सुरक्षित है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद छात्रों के परिवार वालों ने राहत की सांस ली है.

मणिपुर में हालात बेकाबू
मणिपुर में पिछले कुछ समय से हिंसा अपने चरम पर है. राज्य के 10 जिलों में हिंसा का दौर लगातार जारी है. सरकारी आंकड़ो के अनुसार इस हिंसा में अभी तक 54 लोगों की जान जा चुकी है. हालात इतने बेकाबू है कि केंद्र को त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की टीमें को मणिपुर में डिप्लॉई करना पड़ा है . मणिपुर सरकार ने भी ‘शूट एट साइट’ का ऑर्डर रिलीज कर दिया है.राज्य के हिंसाग्रस्त इलाकों में मोबाईल और इंटरनेट सर्विसेस काट दी गई. गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की और हर संभव मद देने का आश्वासन दिया है.

परिजन लगा रहे थे मदद की गुहार
मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को निकालने के लिए उनके परिवार मध्यप्रदेश सरकार से गुहार लगा रहे थे. परिजनों ने मीडिया को बताया है कि उनके बच्चे बहुत डरे सहमे हुए है. उनकी यूनिवर्सिटी में बमबारी हो रही है. चारों और तनाव और हिंसा का माहौल है. सारी राज्य सरकारे अपने बच्चे को निकाल रही है , ऐसे में हम भी चाहते है कि हमारे बच्चों को हिंसाग्रस्त इलाकों से निकाला जाएं. हालांकि गृहमंत्री का बयान आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. उन्हें अब पूरा विश्वास है कि उनके बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

 

सिंधिया ने जाना बच्चों का हाल
केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मणिपुर में फंसे मप्र के छात्रों का हाल जाना है . सिंधिया ने बच्चों को पूरी मदद करने का आश्नासन भी दिया है. एक पेपर को दिए इंटरव्यू में बच्चों ने बताया कि सिंधिया के ऑफिस से उन्हें फोन आया था और उन्होंने उनकी पूरी जानकारी ली है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि बच्चों को अलग अलग इलाकों से कैसे एयरलिफ्ट किया जाएगा.

 

 

 

 

Exit mobile version