मप्र में 71 और छत्तीसगढ़ 68.15 फीसदी से ज्यादा मतदान,हिंसा में ITBP का जवान शहीद

68.15 percent voting Chhattisgarh

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार मतदान किया गया। मध्य प्रदेश में मतदान शाम 6 बजे तक करीब 71.16 प्रतिशत जबकि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर शाम 5 बजे तक 68.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि 70 विधानसभा सीटों पर करीब
68.15% मतदान रहा। यह 5 बजे तक अनुमानित रुझान है।

मध्य प्रदेश की 230 के साथ छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान समाप्त हो गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि एमपी में 71.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर शाम 5 बजे तक 68.15 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान हिंसा की घटना भी हुई है। जिसमें नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया। बता दें नक्सलियों ने राज्य के गरियाबंद में IED ब्लास्ट को उस समय अंजाम दिया जब दूसरे चरण का मतदान संपन्न कराने के बाद सुरक्षाकर्मी पोलिंग बूथ से वापस लौट रहे थे।

बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दूसरे और अंतिम चरण में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया। जिसमें शाम 5 बजे तक करीब 68.15 फीसदी मतदान की सूचना है। मतदान के अंतिम आकंडे देर रात तक आ पाएंगे। इससे मतदान प्रतिशत में और इजाफा होने की उम्मीद है। बता दें पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में 72 सीटों पर हुए मतदान में करीब 76.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के शेराडांड में शत प्रतिशत मतदान से चुनाव आयोग की टीम खुश है। मतदान के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हिंसा की गतिविधि देखने को मिली। यहां गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र स्थित बड़ेगोबरा गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस नक्सली घटना में मतदान दल की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के एक प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह का निधन हो गया।

मतदान के दौरान महिला की मौत

एक और घटना में मतदान के दौरान करीब एक महिला का निधन हो गया। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल की ओर से जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि क्षेत्र के मल्दा ग्राम पंचायत स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 76 में महिला सहोदरा बाई निषाद का निधन हो गया। वे मतदान के लिए कतार में खड़ी थीं। अधिकारी ने बताया कि सहोदरा अपनी बारी का इंतजार कर रहीं थीं। इस दौरान वे अचानक नीचे गिर गईं। जिन्हें मतदानकर्मियों की मदद से परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हाथी ने मतदाता को कुचला

वहीं छत्तीसगढ़ के ही कोरिया जिले में कोरिया वन मंडल के तहत खड़गवां वन परिक्षेत्र के मंगोरा गांव में मतदान के लिए जा रहे ग्रामीण युवक उमेन्द्र सिंह पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक उमेन्द्र जब घर से निकला था तब गांव के करीब एक जंगली हाथी घूम कर रहा था। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जब उमेन्द्र सिंह वहां पहुंचा तो हाथी भीड़ की ओर दौड़ा, इस दौरान हाथी ने उमेन्द्र सिंह को कुचलकर मार डाला।

Exit mobile version