सागर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: बीजेपी के पूर्व मंत्री के बेटे पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के भाई के ठिकानों पर आईटी का सर्च आपरेशन…!

Major action by Income Tax Department in Sagar Former MLA Harvansh Singh Rathore son of former BJP minister

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मिले करोड़ों नकद और करोड़ों का सोना मिलने के बाद से ही लगातार आयकर विभाग की ओर से कार्रवाईयां की जा रही हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान मध्य प्रदेश भर में कई जगहों पर आईटी की छापेमार कार्रवाई की गई है। इस बीच बुंदेलखंड अंचल के सबसे बड़े जिले सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के भाई के घर पर आयकर विभाग की टीम ने सर्च के लिए छापा मारा है।
बता दें यह छापेमारी उस समय पर की गई है, जब पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर का नाम सागर भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे शामिल था। हरवंश सिंंह राठौर के सागर में सदर इलाके में बने राठौर बंगले पर आईटी की यह कार्रवाई की जा रही है। आयकर छापे की खबर मिलते ही सागर और आसपास के लोगों के साथ राठौर के समर्थकों की वहां पर भीड़ जमा हो गई।

बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के भाई के ठिकानों और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने छापामारते हुए सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है। रविवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रसिद्ध बीड़ी उद्योगपति हरवंश सिंह राठौर के भाई, बीजेपी के पूर्व पार्षद और बड़े बीड़ी कारोबारी राजेश केशरवानी के घर के साथ ही दफ्तर पर भी दबिश दी है। आयकर विभाग की कार्यवाई से पूरे इलाके के कारोबारियों और सियासत से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीम करीब 50 गाड़ियों में सवार होकर सागर पहुंचीं।

फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी गेट बंद कर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। रविवार का दिन होने की वजह से सड़क और ​गलियों में ज्यादा चहलपहल नहीं थी, ऐसे में अलसुबह भोपाल से कई गाड़ियों का काफिला सागर पहुंचा। जहां आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने बीड़ी कारोबारियों के ठीकानों पर सर्च आपरेशन चलाया।

बड़े बीड़ी उद्योगपति हैं कुलदीप सिंह

रविवार की सुबह भोपाल से आयकर विभाग की टीम बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री हरवंश सिंह राठौर के भाई बीड़ी उद्योगपति कुलदीप सिंह राठौर, बीजेपी के ही पूर्व पार्षद और बीड़ी कारोबारी राजेश केशरवानी के निवास और दफ्तर पर दबिश देने पहुंची। जिससे पूरे इलाके के कारोबारियें में हड़कंप मच गया। फिलहाल आयकर विभाग की यह टीम घर और दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

पिता रह चुके शिवराज के शासनकाल में मंत्री

बता दें हरवंश सिंह राठौर साल 2013 में सागर जिले की बंडा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक थे। इसके अतिरिक्त उनके पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर भी शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह राठौर के दोनों बेटे हरवंश सिंह और कुलदीप सिंह राठौर सागर जिले की राजनीति में खासे सक्रिय हैं। इस समय दोनों ही भाई भाजपा में जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करते नजर आ रहे थे। ऐसे में आयकर विभाग की रेड माना जा रहा है कि दोनों की दावेदारी को कमजोर कर सकती है।

Exit mobile version