दिल्ली में इस योजना को लेकर हो रहा पूर्व सीएम आतिशी और सीएम रेखा गुप्ता में सियासी दंगल….

Mahila Samriddhi Yojana Delhi BJP Government Chief Minister Rekha Gupta Former CM Atishi Aam Aadmi Party

दिल्ली में इस योजना को लेकर हो रहा पूर्व सीएम आतिशी और सीएम रेखा गुप्ता में सियासी दंगल….

दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी लौटी है। बीजेपी ने पहले ही द‍िन बड़ी घोषणा कर दी कि मह‍िला समृद्ध‍ि योजना के तहत दिल्ली की पात्र मह‍िलाओं के खाते में 8 मार्च 2025 से 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि योजना का लाभ दिल्ली की हर महिला को नहीं मिलेगा। बल्कि इसके लिए भी कुछ पात्रता तय की गई हैं। जानते हैं किन महिलाओं को 2500 रुपए का लाभ मिलेगा।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण के बाद गुरुवार को दिल्ली का कार्यभार संभाला और दिल्ली की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही सीएम रेखा गुप्ता पर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी AAP की ओर से लगातार हमले किये जा रहे हैं।

दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दूसरे ही दिन बीजेपी की महिला समृद्धि योजना को लेकर सवाल उठाए और सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी को घेरना भी शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर सवाल उठाते हुए कहा पीएम मोदी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण वादा किया था। यह वादा सीएम रेखा गुप्ता ने झूठा साबित कर दिया है।
आतिशी ने सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की हर महिलाओं के बैंक खाते में आठ मार्च तक 2500 ढाई हजार रुपये पहुंचेंगे। इसके अतिरिक्त पीए मोदी ने यह भी दावा किया था कि दिल्ली की पहली ही कैबिनेट बैठक में ही इस अहम योजना को मंजूरी दी जाएगी। चुनाव में उन्होंने दिल्ली की महिला वोटर्स से अपील की थी कि वे अपने बैंक खाते को अपने फोन नंबर से भी लिंक करें, ताकि उन्हें यह राशि सीधे बैंक खाते में मिल सके।

यह योजना पीएम मोदी के वादे के विपरीत…’

आतिशी ने कहा कि लेकिन नई नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना के प्रस्ताव को पारित नहीं किया। यह योजना अब चुनाव में किये गये पीएम मोदी के वादे के विपरीत साबित हुई। जिससे यह भी सवाल उठने लगा कि क्या मोदी जी की गारंटी सिर्फ एक चुनावी जुमला थी। दिल्ली की सीएम रेखा के इस फैसले के बाद पीएम मोदी जी के वादे को भी झूठा साबित कर दिया। साथ ही यह भी साबित कर दिया कि यह भी महज चुनावी वादा था।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version