पुणे में इंटरेक्टिव सत्र, निवेशकों को लुभाने की एक और पहल…अगले माह भोपाल में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट,अब तक मिले इतने करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Maharashtra Pune Interactive Session Madhya Pradesh Investors Bhopal Global Investors Summit

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की ओर से औद्योगिक विकास और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बुूधवार 22 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में इंटरेक्टिव सत्र आयोजित होगा। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 24 और 25 फरवरी में एमपी की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” की तैयारियों का यह एक अहम हिस्सा है।

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव पुणे में ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर’ पर आयोजित इस इंटरेक्टिव सत्र में निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। बता दें यह सत्र न केवल मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों को प्रदर्शित करेगा बल्कि प्रदेश में निवेशकों को दी जाने वाली रियायतों पर भी फोकस करेगा।

यह प्रसिद्ध उद्योगपति होंगे शामिल

महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रहीं हैं। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर इस सेशन के विशेष अतिथि होंगे। वहीं पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर के मेजबानी होंगे। वहीं फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ.अभय फिरोदिया के साथ ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना भी इस सत्र में अपने अनुभवों और सुझावों को साझा करेंगे।

मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और कोयंबटूर में मध्यप्रदेश सरकार को मिली सफलता के बाद महाराष्ट्र के पुणे का यह सत्र आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश को निवेश के प्रमुख केंद्र के रूप में देश भर में स्थापित किया जा सके। यह सत्र इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पुणे में ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर’ पर आयोजित इस इंटरेक्टिव सत्र में निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पुणे में महाराष्ट्र के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से एमपी में औद्योगिक, आईटी, आईटीईएस, पर्यटन और ईएसडीएम क्षेत्र के लिए सकारात्मक वातावरण के साथ निवेश की संभावनाओं पर मंथन करेंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पुणे में इंटरेक्टिव सत्र में शामिल निवेशकों, उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ नेटवर्किंग डिनर में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे अपने अपने विभाग का प्रजेन्टेशन देंगे।

अब तक मिले 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

बता दें सीएम डॉ.यादव ने एमपी को निवेश-अनुकूल नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचे के साथ कुशल मानव संसाधन के जरिए निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। अब तक मध्यप्रदेश को करीब चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए इंटरेक्टिव सेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले मुंबई के साथ कोलकाता, बेंगलुरु, और कोयंबटूर में इस तरह के इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए जा चुके हैं।

भोपाल में होगी अगले माह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समि​ट

दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 24 और 25 फरवरी में एमपी की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” की तैयारियों का यह एक अहम हिस्सा है। जिसे लेकर देश और विदेश के निवेशकों में काफ़ी उत्साह है। मध्यप्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक स्थलों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे के साथ निवेशकों के लिए एक आकर्षक प्लेस के रूप में उभर रहा है।

Exit mobile version