इस सट्टेबाज के पास से मिला कुबेर का खजाना,17 करोड़ नगद,चार किलो सोना और दो क्विंटल चांदी

maharashtra gondia

महाराष्ट्र के गोंदिया में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज के ठीकाने से पुलिस को कुबेर का खजाना मिला है…दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट बुकी ने गोंदिया के एक व्यवसाई को नकली सट्टेबाजी ऐप्स में पैसा निवेश करने का लालच देकर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस ठगी के बाद से ही वह फरार था। वहीं व्यवसाई को अपने साथ धोखा होने की भनक लगी तो वह शिकायत लेकन नागपुर पुलिस के पास पहुंचा।

इंटरनेशनल क्रिकेट सट्टेबाज ने एक व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने का लालच दिया और फिर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था। नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को ऑनलाइन जुए को पैसे कमाने का लालच दिया था। शुरुआत में झिझकने के बाद व्यवसायी ने जैन के आग्रह को मान लिया और एक हवाला एजेंट के माध्यम से 8 लाख ट्रांसफर कर दिए। बाद में व्यापारी को संदेह उस समय हुआ जब उसे ज्यादातर घाटा लगने लगा और उसने अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन जैन ने पैसे देने से इनकार कर दिया। आयुक्त ने कहा कारोबारी ने ठगी का शिकार होने के बाद साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा। जिसमें पुलिस ने 17 करोड़ रुपए से अधिक नकद, सोने के बिस्कुट और आभूषण के रूप में 4 किलो सोना और 200 किलो चांदी जब्त की है।

हालाँकि जैन ने पुलिस को चकमा दे दिया। ऐसा संदेह है कि वह दुबई भाग गया है। अधिकारी ने कहा उसके ठीकाने से जब्त संपत्ति का कुल मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। वहीं उन्होंने बताया आरोप जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर लिंक भेजा था। जिसके बाद व्यवसायी को खाते में 8 लाख जमा किये और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। पुलिस आयुक्त का कहना है शुरुआती सफलता के बाद लालच में आए व्यवसायी को करीब 58 करोड़ रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि उसे केवल 5 करोड़ ही जीत पाया था।।

चौंधिया गई पुलिस की आंखें

नागपुर पुलिस शिकायत के बाद काका चौक स्थित उसके आवास पर छापा मारने पहुंची तो उसकी आंखें चौंधिया गईं। पुलिस ने यहां से करीब 17 करोड़ रुपये से अधिक की नकद बरामद की है। इसके अलावा करीब चार किलोग्राम सोना और दो क्विंटल चांदी भी पुलिस ने जब्त की है। हालांकि पुलिस की छापामारी की खबर मिलते ही आरोपी पकड़े जाने के डर से घर छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में नागपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। सट्टेबाज जैन पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि वह दुबई भाग गया है। हालांकि अधिकारी ने बता रहे हैं कि ठग के पास से मिली संपत्ति की कितनी कीमत है इसका मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।

Exit mobile version