महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर आज बुधवार को स्नान का सिलसिला जारी है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। त्रिवेणी संगम के तट से करीब 10 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। इधर,राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 4 बजे से ही लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से लगातार महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरा राज्य क डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
- माघ पूर्णिमा पर CM योगी ने दी शुभकामनाएं
- X पर पोस्ट कर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
- साधु-संतों,धर्माचार्यों,कल्पवासियों का किया अभिनंदन
- भगवान से सबके सुख-समृद्धि की कामना की
- मां गंगा-यमुना-सरस्वती से मनोरथ सिद्ध की कामना
महाकुंभ में आज बुधवार को माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान हो रहा है। इसे लेकर मेला प्रशासन ने पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर ली थाी। शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है तो वही भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष रणनीति लागू की गई है। माघी पूर्णिमा पर आज दिन भर में 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है। माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का आज माघ पूर्णिमा पर ही एक महीने का कल्पवास भी पूरा होगा। महाकुंभ का आज 31वां दिन है। आज 12 फरवरी को पांचवां पवित्र स्नान भी है।
महाकुंभ के लिए रेल व्यवस्था
पार्किंग से श्रद्धालुओं को संगम तक पैदल आना पड़ रहा है
माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर रेलवे की ओर से मौनी अमावस्या की तर्ज पर तैयारी की है।
पिछले तीन से चार दिन से डेढ़ सौ स्पेशल ट्रेन चल रही थीं, लेकिन माघी पूर्णिमा को लेकर करीब 225 ट्रेन चलाई गईं
रेलवे ऑन डिमांड भी मेला स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है
मेला स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के 8 स्टेशनों से चलेंगी
रेलपे ने होल्डिंग एरिया में व्यवस्थाएं भी बढ़ाई हैं
प्रयागराज जंक्शन पर इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू
महाकुंभ के लिए रोड व्यवस्था
मेला क्षेत्र में मंगलवार से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र No Vehicle zone कर दिया है। प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी को सुबह 4 बजे के बाद से रूट की पार्किंग में पार्क कराया जा रहा है। प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। सभी आवश्यक व्यवस्था से जुड़े वाहन इस दौरान चलते रहे। यातायात व्यवस्था आज बुधवार 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी। प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश का नियम निकासी पर उपरोक्त प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।
ANPR और AI कैमरों के जरिए आने वाले वाहनों केो लेकर टोल प्लाजा से संख्या पता की जा रही हैं। वहीं गलत तरीके से पार्क किए जाने वाले वाहनों को क्रेन से उठाया जा रहा है। इसके साथ ही कल्पवासियों के लिए अलग यातायात की व्यवस्था की लागू की गई है।
अन्य इंतजाम
आज माघ पूर्णिमा में श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए कुल में 133 एंबुलेंस तैनात की गईं हैं। महाकुंभ नगर के करीब 43 हॉस्पिटल हाई अलर्ट पर हैं। 125 एंबुलेंस के अतिरिक्त 7 रिवर एंबुलेंस और 1 एयर एंबुलेंस विशेष रूप से लगाई गईं हैं। मेले के हर सेक्टर में माइनर ऑपरेशन से लेकर मेजर सर्जरी तक के हाईटेक इंतजाम किये गये हैं। महाकुंभ नगर में 2000 और एसआरएन में 700 मेडिकल फोर्स हाई अलर्ट मोड पर तैनात हैं। एसआरएन में 200 यूनिट का ब्लड बैंक भी तैयार है। 250 बेड रिजर्व किए गए हैं। महाकुंभ नगर के 500 बेड की क्षमता वाले सभी अस्पताल में स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद हैं। आयुष के 150 मेडिकल फोर्स में 30 एक्सपर्ट डॉक्टरों की भी तैनाती भी की गई है। एम्स दिल्ली और बीएचयू के विशेषज्ञ भी अलर्ट मोड पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर और मंडल के सभी डॉक्टर किसी भी आपात स्थिति के लिए सजग हैं। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के साथ तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में भी मेडिकल टीम 24 घंटे तैयार रखी गई है।