लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण का ‘रण’, मध्यप्रदेश में दिग्गजों की एंट्री, आज पीएम मोदी महाकौशल को साधेंगे

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections Political Para First Phase Major Political Parties Prime Minister Narendra Modi

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पारा मौसम के साथ बढ़ता जा रहा है। पहले चरण की जंग की शुरुआत हो गई है। इस जंग में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी रणनीति के हिसाब से चुनावी मैदान में उतर रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम आज 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो कर महाकौशल अंचल को साधेंगे। इसके बाद 9 अप्रैल को पीएम आदिवासी बहुल बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के मैदान में उतर गये हैं। मध्यप्रदेश मेंं आज 7 अप्रैल को संस्कारधानी जबलपुर में पीएम रोड शो करेंगे। इसके बाद वे 9 अप्रैल को फिर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम 9 अप्रैल को बालाघाट में रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो करेंगे। आशीष दुबे पहली बार चुनाव के मैदान में उतरे हैं। बता दें जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी 1996 से लगातार जीतती आ रही है। वहीं आदिवासी बहुल बालाघाट में डॉ.भारती पारधी बीजेपी की प्रत्याशी हैं, वे भी पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरी हैं। प्रधानमंत्री बालाघाट में 9 अप्रैल को डॉ.भारती पारधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल बीजेपी इन दोनों ही सीट पर प्रत्याशियों के नए होने के चलते कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी यहां प्रचार के लिए आ रहे हैं। बालाघाट की रैली से पीएम मोदी मंडला और छिंदवाड़ा के भी मतदाताओं को भी साधेंगे।

पहले चरण में 6 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला एमपी दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी ने 11 फरवरी को आदिवासी बहुल झाबुआ में जनसभा की थी। मध्य प्रदेश में पहले चरण में आधा दर्जन लोकसभा सीट जबलपुर, बालाघाट, सीधी, शहडोल के साथ मंडला और छिंदवाड़ा में मतदान होना है। इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Exit mobile version