लोकसभा चुनाव : अब तीसरे चरण के लिए पकड़ा चढ़ा चुनाव प्रचार कर पारा…आइये जानते हैं कौन कहां करेगा आज प्रचार…पीएम की कहां होंगी चुनावी रैलियां चार

Lok Sabha elections third phase Prime Minister Narendra Modi Rahul Gandhi Amit Shah JP Nadda

लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी है। शुक्रवार 26 अप्रैल को जहां दूसरे चरण में लोकसभा की 88 सीटों पर मतदान हुआ है। वहीं 19 अ्रपैल को पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान कराया गया था। अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्नाटक में चार रैलियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को उत्तर कर्नाटक में चार रैलियां करेंगे। पीएम बेलगावी के साथ उत्तर कन्नड़ और दावणगेरे के बाद बागलकोट में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के आकर्षण से पार्टी और एनडीए को अपने मिशन 400 हासिल करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों का शेड्यूल देखें तो 11 से 11.40 बजे तक बेलगाम में रैली होगी। 1 से – 1.50 बजे तक वे उत्तर कन्नड़ में जनसभा करेंगे। जबकि 3 से 3.50 बजे तक पीएम दावणगेरे में रैली करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे से 5.50 बजे तक पीएम बेल्लारी में जनसभा करेंगे।

राहुल गांधी कटक के सालेपुर में करेंगे जनसभा

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रविवार 28 अप्रैल को ओडिशा में चुनावी प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। राहुल विभिन्न शहरों में चुनावी रैलियां करेंगे।जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी कटक जिले के सालेपुर पहुंचेंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी और सत्यभामापुर पहुंचकर उत्कल गौरव मधुसूदन दास को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कांग्रेस महासचिव और ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार ने कहा राहुल गांधी चार लोकसभा क्षेत्रों कटक और केंद्रपाड़ा के साथ जाजपुर और जगतसिंहपुर में होने वाली चुनावी रैलियों में शामिल होंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कासगंज दौरा

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी किये गये चुनाव प्रचार के क्रम में पार्टी के दिग्गज नेता आज रविवार को भी प्रचार में पसींना बहाते नजर आएंगे। राजनीतिक दलों के नेता अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाते नजर आएंगे। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को उत्तरप्रदेश के कासगंज के साथ मैनपुरी और इटावा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम को कानपुर के तिलक नगर क्षेत्र में पार्टी की संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे। जहां वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।

नड्डा ब्रह्मपुर में करेंगे जनसभा

ओडिशा बीजेपी के वरिष्ठ नेता समीर मोहंती ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ब्रह्मपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं नबरंगपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर तीसरे चरण के मतदान को लेकर जोश भरेंगे। बता दें ओडिशा की ब्रह्मपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और बीजद के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होने की उम्मीद नजर आ रही है। दरअसल दोनों ही उम्मीदवार दलबदलू हैं। ब्रह्मपुर सीट पर बीजेपी ने बीजद के पूर्व नेता और गोपालपुर से विधायक प्रदीप पाणिग्रही को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं सत्तारूढ़ बीजद ने बीजेपी के पूर्व नेता भृगु बक्शी पात्रा को अपने टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा है। बीजद ने नबरंगपुर सीट पर प्रदीप माझी को अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रदीप माझी ने साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर नबरंगपुर सीट पर जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस ने इस बार यहां भुजबल माझी को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने बलभद्र माझी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

Exit mobile version