लोकसभा चुनाव: इंदौर में ‘सूरत’ की कहानी दोहराई…बीजेपी के पाले में आए कांग्रेस प्रत्याशी …नाम भी ले लिया वापस… !

मध्यप्रदेश में जहां तीसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार ने गर्मी पकड़ ली है वहीं 13 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव से पहले बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। यहां एमपी की व्यावसायिक राजधानी । इंदौर में सूरत जैसा बड़ा सियासी खेल हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले इंदौर में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। माना जा रहा है कि ऐसे में इंदौर में बीजेपी के सामने कांग्रेस की चुनौती पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

बता दें इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। फार्म वापस लेने के लिए अक्षय बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ पहुंचे। नामांकन वापसी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। जिसमें अक्षय बम के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला एक ही गाड़ी में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले अक्षय बम का नामांकन भी रद्द होते होते बचा था। किसी तरह नामांकन फार्म मान लिया गया था, लेकिन अब अक्षय बम ने खुद ही नामांकन वापस ले लिया है। इस लिहाज से बीजेपी प्रत्याशी शंकर ललवानी की जीत निश्चित दिखाई दे रही है। अक्षय बम की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम का भाजपा में स्वागत किया है।

 

Exit mobile version